अपडेटेड 11 March 2024 at 20:03 IST

'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का' बंगाल में TMC के ऐलान के पर BJP का कांग्रेस पर तंज

कांग्रेस और टीएमसी के बीच जारी तकरार पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने तंज कसा है।

Follow :  
×

Share


Shahzad Poonawala | Image: bjp4india

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा की 42 सीटों उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। ममता के ऐलान के बाद ये साफ हो गया है कि बंगाल में INDI गठबंधन का अंत हो गया।

ममता बनर्जी के 42 सीटों पर उम्मीदवारों के एकतरफा ऐलान के बाद कांग्रेस खुद को ठगा हुआ सा महसूस कर रही है। अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि उन्होंने यूसूफ पठान के इसलिए टिकट दिया है जिससे कि कांग्रेस न जीत पाए। कांग्रेस और टीएमसी के बीच जारी तकरार पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने तंज कसा है।

अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का- शहजाद पूनावाला

पूनावाला ने कहा कि आज कांग्रेस दुख में है और कह रही है कि अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का, संदेशखाली पर पूरी तरीके से प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे जिस तरीके से खामोशी बनाए रखी और ममता ने बिना कांग्रेस से चर्चा किए  42 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। TMC कांग्रेस को दो सीट दे रहे थी, जिस तरीके से बर्ताव किया है कांग्रेस दुख दर्द में ममता बनर्जी पर हमला कर रही है।

टीएमसी का मतलब है तुष्टीकरण- शहजाद पूनावाला

शहजाद पूनावाला ने तृणमूल कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि टीएमसी का मतलब है तुष्टीकरण। मुझे चाहिए इस तुष्टीकरण के चलते ही जिस प्रकार से हिंदू विरोधी मानसिकता से प्रेरित लोगों को टीएमसी ने टिकट देकर उनको प्रत्याशी बनाया है वह चाहे सयानी घोष हों, जिसने भगवान शिव का अपमान किया था या चाहे हाजी इस्लाम जो हिंदू विरोधी दंगों में शामिल था यह टीएमसी का चरित्र रहा है।

TMC उम्मीदवारों की लिस्ट

  • कूचबिहार- जगदीश चंद्र वर्मा
  • अलीपुरद्वार- प्रकाश चिक बड़ाईक
  • जलपाईगुड़ी- निर्मल चंद्र रॉय
  • दार्जिलिंग- गोपाल लामा
  • रायगंज- कृष्णा कल्याणी
  • बालुरघाट- क्रांति सहयोगी
  • मालदा उत्तर- प्रसून बनर्जी आईपीएस
  • मालदा साउथ- शहनाज अली रेहनाज
  • जंगीपुर- खलीलुर्रहमान
  • मुर्शिदाबाद- अबू ताहेर खान
  • कृष्णानगर- महुआ मोइत्रा
  • राणाघाट- मुकुट रत्न का स्वामी
  • बनगांव- विश्वजीत दास
  • बैरकपुर- पार्थ भौमिक
  • दम दम- प्रोफेसर सौगत रॉय
  • बारासात- डॉ. काकली घोष दस्तीदार
  • बशीरहाट- हाजी नुरुल इस्लाम
  • जयनगर- प्रतिमा मंडल
  • मथुरापुर- बापी हलदर
  • डायमंड हार्बर- अभिषेक बनर्जी
  • जादवपुर- सयानी घोष
  • कोलकाता दक्षिण- माला रॉय
  • कोलकाता उत्तर- सुदीप बनर्जी
  • हावड़ा- पूर्व फुटबॉलर प्रसून बनर्जी
  • उलूबेरिया- साजदा अहमद
  • श्रीरामपुर- कल्याण बनर्जी
  • हुगली- रचना बनर्जी
  • आरामबाग- मिताली बाग
  • तमलुक- देवांशु भट्टाचार्य
  • कांथी- उत्तम बारिक
  • घाटल- दीपक अधिकारी देव
  • झाड़ग्राम- पद्मश्री एवं बंगविभूषण कालीपद सोरेन
  • मेदिनीपुर- जून मालिया
  • पुरुलिया- शांतिराम महतो
  • बांकुड़ा- अरूप चक्रवर्ती
  • पूर्वी बर्दवान- डॉ. शर्मिला सरकार
  • बर्दवान दुर्गापुर- कीर्ति आज़ाद
  • आसनसोल- शत्रुघ्न सिन्हा
  • बोलपुर- असित माल
  • बीरभूम- शताब्दी रॉय
  • बिष्णुपुर- सुजाता मंडल खान
  • बहरामपुर-युसूफ पठान

इसे भी पढ़ें: राबड़ी ने भरा नामांकन, हौसला बढ़ाने पहुंचे पति लालू ने दिखाया विक्ट्री स

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 11 March 2024 at 20:03 IST