अपडेटेड 11 April 2024 at 11:44 IST

बिजनौर से सांसद मलूक नागर ने मायावती को दिया बड़ा झटका, बसपा का दामन छोड़ जयंत के साथ गए

सांसद मलूक नागर ने बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मलूक नागर बिजनौर लोकसभा सीट से सांसद हैं, लेकिन मायावती ने इस बार उन्हें बसपा का टिकट नहीं दिया था।

Follow :  
×

Share


मायावती और मलूक नागर | Image: ANI

Malook Nagar: लोकसभा चुनावों से ठीक पहले उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की पार्टी को बड़ा झटका लगा है। सांसद मलूक नागर ने बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मलूक नागर बिजनौर लोकसभा सीट से सांसद हैं, लेकिन मायावती ने इस बार उन्हें बसपा का टिकट नहीं दिया था। इससे नाराज होकर मलूक नागर ने बसपा से अपना नाता तोड़ दिया है।

बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा देने के बाद मलूक नागर कहते हैं- 'पिछले 39 सालों में मेरे घर में बड़े भाई मंत्री रहे। मैं खुद सांसद हूं। पहली बार ऐसा हुआ है कि टिकट नहीं दिया गया। देश के लिए कुछ करना है तो घर में नहीं बैठ सकते है, कुछ तो करना है।' 

'मैंने कई कड़वे झूठ सहे हैं, अब पार्टी को छोड़ना पड़ा'

सांसद ने कहा- ‘मैं इतने दिनों तक चुप रहा। पार्टी ने मुझे सांसद या विधायक का चुनाव नहीं लड़ने दिया और यहां तक कि स्टार प्रचारकों की सूची से भी मेरा नाम गायब था। मैंने कई कड़वे झूठ सहे हैं, लेकिन अब पार्टी को छोड़ना पड़ा।'लोकसभा सांसद मलूक नागर कहते हैं- 'बसपा का ये इतिहास रहा है कि एक कार्यकाल के बाद या तो आपको पार्टी से बाहर कर दिया जाता है या फिर लोग पार्टी छोड़कर चले जाते हैं। हम देश के लिए और देश के लोगों के लिए काम करना चाहते हैं।’

यह भी पढ़ें: रामपुर की रार ने अखिलेश यादव को परेशानी में डाला

जयंत की पार्टी RLD में पहुंचे मलूक नागर

सांसद मलूक नागर ने बसपा छोड़ने के कुछ देर बाद ही अब राष्ट्रीय लोकदल का दामन थाम लिया है। बसपा से इस्तीफा देने के बाद मलूक नागर आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के घर पहुंचे। यहां उन्होंने जयंत चौधरी की मौजूदगी में लोकदल पार्टी की सदस्यता ली। जयंत ने कहा कि मलूक नागर आज आरएलडी में शामिल हो रहे हैं। मलूक नागर किसी समय हमारे यूथ विंग में भी रह चुके हैं। इस ज्वाइनिंग से आरएलडी को एक बड़ा बल मिलेगा।

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 11 April 2024 at 10:37 IST