अपडेटेड 10 November 2020 at 15:47 IST
बिहार चुनावः RJD नेता मनोज झा ने अपने प्रत्याशियों को दिलाया भरोसा, कहा- ‘इंतजार करिए, सारे रुझान फिरेंगे’
बिहार विधानसभा चुनावों की मतगणना के रुझानों में एनडीए के महागठबंधन पर बढ़त मिलने के संकेत मिल रहे हैं जिस पर राजद नेता मनोज झा ने प्रतिक्रिया दी है।
बिहार विधानसभा चुनावों की मतगणना के रुझानों में एनडीए के महागठबंधन पर बढ़त मिलने के संकेत मिल रहे हैं जिस पर राजद नेता मनोज झा ने प्रतिक्रिया दी है। राजद महागठबंधन का हिस्सा है और इसके नेता तेजस्वी यादव महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार।
मनोज झा ने रुझानों में बदलाव होने की उम्मीद जताई है और कहा है कि ‘वह विक्टरी साइन के साथ लोगों से मिलेंगे।’ उनके मुताबिक, “जीत का सर्टिफिकेट लेकर ही निकलिए। मैं अपने प्रत्याशियों से कहना चाहता हूं कि चंद घंटों का इंतजार करिए। सारे रुझान फिरेंगे। रियल टाइम डेटा में हम 124 पर हैं लेकिन वो वहां दिख नहीं रहा है। 8 बजे के बाद हम विक्टरी साइन के साथ आपसे मिलेंगे।”
वही बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने रिपब्लिक भारत से बात करते हुए राजद और कांग्रेस के महागठबंधन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “तेजस्वी यादव को राहुल गांधी जैसे फेक व्यक्ति से मिलने की क्या जरूरत थी। तेजस्वी को ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए जो शासन में आने के बाद अराजकता फैलाते हैं और आपातकाल जैसी स्थिति लाते हैं। ऐसे में बची-कुची आशा भी खत्म हो जाती है।”
मतगणना के रुझानों में एनडीए 125 सीटों पर आगे
खबर लिखते समय तक प्राप्त रुझानों के अनुसार, 243 सीटों में से एनडीए 122 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि विपक्षी महागठबंधन 109 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, मतगणना के रुझानों में बीजेपी 74 सीटों पर आगे चल रही है जबकि सहयोगी जदयू 45 सीट और वीआईपी पार्टी 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी एच आर श्रीनिवास ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के मतदानों की गिनती मंगलवार देर शाम तक जारी रहेगी। उनके मुताबिक, 'बिहार विधानसभा में लगभग 4.10 करोड़ वोट डाले गए हैं, अबतक एक करोड़ से अधिक वोटों की गिनती हो चुकी है। पहले यहां पर 25-26 राउंड की गिनती होती थी, इस बार यह लगभग 35 राउंड तक चली गई है। इसलिए मतगणना देर शाम तक जारी रहेगी।'
उन्होंने कहा कि 'कुछ विधानसभा क्षेत्रों में कम मतदान केंद्र हैं, वहां पर मतगणना 24-25 राउंड में संपन्न होगी। लेकिन हमारे पास कुछ विधानसभा क्षेत्र ऐसे भी हैं, जहां 50-51 राउंड मतगणना होगी। औसतन हमारे पास प्रति विधानसभा क्षेत्र की गिनती 30-35 राउंड तक होगी।'
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 10 November 2020 at 15:41 IST