अपडेटेड 11 October 2025 at 16:41 IST
Bihar Election: सीट बंटवारे के बीच तेजस्वी ने क्रिकेट पिच पर थामा बल्ला, तो क्या महागठबंधन में सब बल्ले-बल्ले या फिर...
Tejashwi Yadav: मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह-सुबह तेजस्वी यादव पटना के राजेंद्र नगर इलाके में मोइनुल हक स्टेडियम के पास साइंस सेंटर सामने विद्यार्थियों से संवाद किया। यहां प्रतिदिन छात्र सुबह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए आते हैं। इस दौरान तेजस्वी ने उन छात्र-छात्राओं से संवाद भी किया।
Tejashwi Yadav: बिहार में जैसे-जैसे चुनावी तारीखें नजदीक आती जा रही हैं, वैसे-वैसे प्रदेश में सियासी हलचल तेज होती जा रही है। इस दौरान बिहार के नेता, जनता को कई तरीकों से अपने पाले में करने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच एक खास अंदाज में राजद नेता तेजस्वी यादव युवाओं के बीच पहुंचे हैं।
जी हां, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद के नेता तेजस्वी यादव राजधानी पटना के राजेंद्र नगर इलाके में मोइनुल हक स्टेडियम पहुंचे। बहुत पहले क्रिकेट खेल चुके तेजस्वी यादव एक बार फिर से नेट प्रैक्टिस करते हुए दिखे। वे इस खास पल को बिहार के युवाओं के साथ जीते हुए दिखें।
बिहार के युवाओं के साथ नेट में क्रिकेट प्रैक्टिस
बिहार में चुनाव के लिए राजद के उम्मीदवारों की घोषणा करने से पहले तेजस्वी यादव आज राजेंद्र नगर इलाके के मोइनुल हक स्टेडियम में पहुंचे। यहां उन्होंने सैकड़ों की संख्या में मौजूद बिहार के युवाओं के सामने नेट में क्रिकेट खेली और उनसे कई मुद्दों पर बातचीत भी की।
तेजस्वी ने नेट की पिच पर बैंटिंग की और कई गेंदों पर शॉट्स लगाएं। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों और खासकर के युवाओं ने उनकी तारीफ की तथा तालियां बजाईं। तेजस्वी यादव ने खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलने के टिप्स भी दिए। यहां बता दें कि तेजस्वी यादव खुद को युवा नेता कहते हैं और हमेशा युवाओं के बीच कई बार जाते हुए दिखे हैं। बीते दिनों तेजस्वी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे कुछ युवाओं के साथ सड़क पर डांस करते हुए दिखे थे।
तेजस्वी ने की विद्यार्थियों से वार्ता
मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह-सुबह तेजस्वी यादव पटना के राजेंद्र नगर इलाके में मोइनुल हक स्टेडियम के पास साइंस सेंटर सामने विद्यार्थियों से संवाद किया। यहां प्रतिदिन छात्र सुबह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए आते हैं। इस दौरान तेजस्वी ने उन छात्र-छात्राओं से संवाद भी किया। छात्र-छात्राओं ने पेपर लीक और बहाली समय पर पूरा हो, इसको लेकर अपनी बात की। जवाब में तेजस्वी यादव ने सभी को आश्वासन दिया कि उनकी सारी समस्या का निदान तेजस्वी सरकार आने के बाद करेंगे।
कुल 243 सीटों के लिए दो चरणों में होनी हैं वोटिंग
बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं, जिनके लिए वोटिंग होनी है। बीते दिनों भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार में कुल 2 चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की थी। प्रदेश में पहले चरण का चुनाव गुरुवार 6 नवंबर 2025 को होगा, वहीं दूसरे चरण का चुनाव मंगलवार 11 नवंबर 2025 को होगा। पहले फेज में कुल 121 सीटों के लिए वोटिंग होगी वहीं, दूसरे फेज में कुल 122 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। इसके नतीजे 14 नवंबर 2025 दिन शुक्रवार को आएंगे। किसी भी पार्टी या गठबंधन को बिहार में अपनी सरकार बनाने को लेकर बहुमत के लिए 122 सीटों पर जीतना जरूरी है।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 11 October 2025 at 16:41 IST