अपडेटेड 2 November 2025 at 14:20 IST
Bihar: तेजस्वी ने चुनाव के नतीजों से पहले ठोका जीत का दावा तो भाई तेज प्रताप बोले- कहने को तो लोग कुछ भी कह सकते हैं मगर...
तेजस्वी यादव के चुनाव के बाद सरकार बनाने के दावे पर भाई तेज प्रताप की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आजकल लोग कुछ भी कह देते हैं।
बिहार में इस बार किसकी सरकार बनेगी यह तो 14 नवंबर को पता चलेगा, मगर सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं। महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव चुनावी रैलियों में लगातार ये दावा करते आ रहे हैं कि बिहार में उनकी सरकार बनेगी। अब एक बार फिर मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने अपनी जीत का दावा ठोका। मगर उनके दावे को भाई तेज प्रताप ने ही खारिज कर दिया। तेज प्रताप ने यहां तक कह दिया कि लोग आजकल कुछ भी कह सकते हैं।
JDU के मोकामा उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी को लेकर जब तेजस्वी से पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने जवाब में कहा, "जिस तरह से घटना घटी, ये तो होना ही था। आज प्रधानमंत्री आ रहे हैं और आरा और रोहतास में पिता-पुत्र की हत्या हो गई। बिहार में महाजंगलराज की स्थिति है, क्या प्रधानमंत्री को ये नहीं दिखता? मगर हमारी सरकार बनते ही अपराध पर लगाम लगाया जाएगा।"
तेजस्वी के जीत के दावों पर तेज प्रताप का तंज
वहीं, चुनाव के बाद सरकार बनाने का दावा ठोकते हुए तेजस्वी ने कहा, "हमारी महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। 14 तारीख को नतीजे आएंगे, 18 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह होगा और 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच तेजस्वी सुनिश्चित करेगा कि सभी अपराधी जेल जाएं, सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।"
लोग कुछ भी कह सकते हैं-तेज प्रताप
जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने RJD नेता और छोटे भाई तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, "सरकार अभी बनी थोड़ी है, कहने तो लोग कुछ भी कह सकते हैं।" बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया है। इसके बाद तेज प्रताप ने अपनी नई पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ बनाई। तेज प्रताप यादव खुद महुआा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 2 November 2025 at 14:20 IST