अपडेटेड 4 November 2025 at 21:42 IST

Bihar Elections: 'जीतने के बाद महुआ में देंगे दावत, राहुल गांधी को बनाएंगे हलवाई', तेज प्रताप का ये कैसा दावा?

बिहार चुनाव में 6 नवंबर को पहले चरण के मतदान से पहले जनशक्ति जनता दल के नेता और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया।

Follow :  
×

Share


तेज प्रताप और राहुल गांधी | Image: ANI

बिहार चुनाव में 6 नवंबर को पहले चरण के मतदान से पहले जनशक्ति जनता दल के नेता और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को राजनेता नहीं, बल्कि हलवाई होना चाहिए।

आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी के लिए "हलवाई" शब्द का इस्तेमाल एक बार नहीं, बल्कि कई बार किया।

जब तेज प्रताप यादव से उनके इस बयान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "हां, अगर मैंने 'हलवाई' कहा है, तो यह सही है। मछली पकड़ना, मछली की पट्टियां बनाना और जलेबी बनाना, ये सब हलवाई का काम है। जीतने के बाद हम महुआ में उसी हलवाई को काम पर रखेंगे और दावत बनवाएंगे।" राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा, "राहुल गांधी महुआ के हलवाई होंगे।"

तेज प्रताप यादव ने क्या कहा?

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का वीआईपी नेता मुकेश सहनी के साथ तालाब में मछली पकड़ते हुए एक वीडियो सामने आया है। तेज प्रताप यादव ने इस पर तंज कसा। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी मछली पकड़ने के लिए तालाब में कूद जाते हैं। कभी-कभी वह जलेबी बनाने लगते हैं। अगर उन्हें मछली पकड़ना और जलेबी बनाना इतना पसंद है, तो वह राजनीति में क्यों आए? उन्हें रसोइया बनना चाहिए था।"

तेज प्रताप यादव ने अपने अंदाज में कहा कि देश अंधकार में डूब रहा है, जबकि राहुल गांधी मछली पकड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का एकमात्र काम मोटरसाइकिल चलाना और प्रदूषण फैलाना है।

महुआ सीट से जीत का दावा

तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि बिहार चुनाव में महुआ विधानसभा सीट से उनकी भारी जीत होगी। उन्होंने कहा, "महुआ विधानसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद वह एक दावत देंगे और सभी को आमंत्रित करेंगे। वह सभी 36 पंचायत सदस्यों के लिए दावत का आयोजन करेंगे, और रसोइया राहुल गांधी होंगे।"

ये भी पढ़ेंः सम्राट, तेजस्वी से मैथिली ठाकुर तक...पहले चरण में कौन-कौन VVIP सीट?

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 4 November 2025 at 21:42 IST