अपडेटेड 6 November 2025 at 22:10 IST

'पहले फेज के मतदान में NDA के प्रति जनता में दिखी भारी लहर', केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बोले- महागठबंधन को दिखाया आईना

Nityanand Rai: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने यह भी दावा किया कि एनडीए की तो जीत हो ही रही है वही राघोपुर में भी तेजस्वी यादव चुनाव हार रहे हैं। जब तेजस्वी यादव ही चुनाव हार रहे हैं तो ऐसे में जो लोग मुख्यमंत्री बनने चले थे उनको जनता ने आइना दिखा दिया है।

Follow :  
×

Share


केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय | Image: Nityanand Rai/X

Bihar Election, Nityanand Rai: बिहार में 243 विधानसभा सीटों में से 121 सीटों के लिए पहले चरण की वोटिंग आज खत्म हो चुकी है। भारत निर्वाचन आयोग ने अनुसार, पहले चरण में अभी तक 64.66 फीसदी मतदान हुआ है। इस बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और बिहार के उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद नित्यानंद राय ने पहले चरण के चुनाव संपन्न पर अपनी बात कही है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार में पहले चरण के मतदान संपन्न होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पहले फेज के मतदान में जनता का भारी उत्साह एनडीए के प्रति दिखा। शहर हो या गांव एनडीए के उम्मीदवार के प्रति लोगों में भारी उत्साह इस बात का सबूत है कि 14 नवंबर को एनडीए का प्रचंड जीत सुनिश्चित हो चुका है।

प्रशासन ने राजद के गुंडों के मंसूबों को नाकाम बना दिया। - नित्यानंद राय

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि चुनाव के दौरान गुंडाराज, जंगल राज के संरक्षक राजद के लोगों के द्वारा जरूर कई दर्जन जगहों पर उत्पाद मचाने की कोशिश की गई, चुनाव में बाधा डालने की कोशिश की गई लेकिन एक तरफ जहां जनता ने इसका जवाब दिया तो दूसरी तरफ मुस्तैद प्रशासन ने राजद के गुंडों के मंसूबों को नाकाम बना दिया।

उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह मतदान का प्रतिशत है यह इस बात का सबूत है कि बिहार लोकतंत्र की धरती है और लोकतंत्र की धरती ने पूरे देश और दुनिया को एक मजबूत मैसेज देने का काम फिर से बिहार की जनता ने किया है।

बड़ी तादाद में मतदाताओं की भागीदारी ने साबित कर दिया कि बिहार के लोग विकसित बिहार के संकल्प को पूरा करने के लिए सजग है और अपने मताधिकार के जरिए सशक्त और मजबूत बिहार बनाने का काम जनता ने किया है। इसके लिए बिहार के लोगों का हार्दिक अभिनंदन करते हैं।

14 नवंबर को एक मजबूत एनडीए सरकार बनाने की दिशा में काम करना है -नित्यानंद राय

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार के लोगों को याद दिलाया कि अभी आपका काम पूरा नहीं हुआ है अभी पहले पेज का ही मतदान खत्म हुआ है। दूसरे फेज के मतदान में भी इसी तरह से अपनी भागीदारी दिखाकर बिहार को विकसित बिहार बनाने की दिशा में ठोस पहल करनी है और पहले फेज की तरह है दूसरे फेज में भी एनडीए के पक्ष में मतदान करके 14 नवंबर को एक मजबूत एनडीए सरकार  बनाने की दिशा में काम करना है।

राघोपुर में भी तेजस्वी यादव चुनाव हार रहे हैं - केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और उजियारपुर से लोकसभा सांसद नित्यानंद राय ने कहा कि गुंडाराज और जंगल राज के संरक्षक और भ्रष्टाचार के नायक तेजस्वी यादव और लालू परिवार को बिहार की जनता पूरी तरह समझ चुकी है। इसीलिए पहले फेज में इनका सुपड़ा साफ कर दिया है और दूसरे फेज में भी इनका पूरी तरह से सुपड़ा साफ करने की तैयारी हो चुकी है। इसका मतलब साफ है कि दो तिहाई से भी बड़ी बहुमत पर बिहार की जनता ने अपनी मोहर लगा दी है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने यह भी दावा किया कि एनडीए की तो जीत हो ही रही है वही राघोपुर में भी तेजस्वी यादव चुनाव हार रहे हैं.. जब तेजस्वी यादव ही चुनाव हार रहे हैं तो ऐसे में जो लोग मुख्यमंत्री बनने चले थे उनको जनता ने आईना दिखा दिया है और बता दिया है कि बिहार में भ्रष्टाचार, गुंडाराज, जंगल राज और अपहरण राज का अब विकसित बिहार में कोई स्थान नहीं है। 

 

ये भी पढ़ें - Bihar Election: जनता ने झोली भर-भरकर नेताओं को दिया वोट, बिहार के इतिहास में पहली बार 64 फीसदी के पार हुआ मतदान
 

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 6 November 2025 at 22:10 IST