अपडेटेड 18 October 2025 at 17:52 IST
Bihar Election 2025: इस सीट पर वोटिंग से पहले चिराग पासवान को बड़ा झटका, सीमा सिंह का नामांकन रद्द, अब RJD और जनसुराज के बीच सीधा मुकाबला
Bihar Election 2025: प्रदेश में पहले चरण का चुनाव गुरुवार 6 नवंबर 2025 को होगा। दूसरे चरण का चुनाव मंगलवार 11 नवंबर 2025 को होगा। पहले फेज में कुल 121 सीटों के लिए वोटिंग होगी वहीं, दूसरे फेज में कुल 122 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी।
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों के साथ राजनीतिक गलियारों में चहलकदमी काफी तेज हो गई है। यहां की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे दो चरणों में चुनाव के लिए पहले चरण का नामांकन कराने की डेट समाप्त हो चुकी है।
पहले फेज में 6 नवंबर को वोटिंग होगी, इसके लिए जितने भी उम्मीदवार नामांकन कराएं हैं, उनके कागजातों की अब जांच चल रही है। इस बीच एनडीए गठबंधन और खासकर के चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को झटका लगा है। आइए जानते हैं पूरी खबर...
मढ़ौरा सीट से सीमा सिंह का नामांकन रद्द
छपरा/सारण जिले की मढ़ौरा विधानसभा सीट से एनडीए ने लोजपा के उम्मीदवार को चुनावी मैदान में खड़ा किया था। इस सीट से केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी की उम्मीदवार और भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री सीमा सिंह चुनावी मैदान में थीं। इन्होंने इसके लिए बीते दिनों नामांकन कराया था, लेकिन उनको झटका लगा है।
जी हां, विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सीमा सिंह के नामांकन पत्र की जांच (स्क्रूटनी) के दौरान कुछ खामियां पाई गई हैं। बताया जा रहा है कि इसके कारण निर्वाचन अधिकारी ने सीमा सिंह का नामांकन रद्द कर दिया है। बता दें कि इससे एनडीए को चुनाव से पहले ही झटका लग गया है। इस सीट पर अब नामांकन भी नहीं हो सकता क्योंकि उसकी आखिरी तारीख भी निकल चुकी है।
सीमा सिंह के अलावा इन प्रत्याशियों के भी नामांकन हुए रद्द
मिली जानकारी के अनुसार, सारण के मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से सीमा सिंह के अलावा बसपा के आदित्य कुमार का भी नामांकन रद्द हो गया है। वहीं, निर्दलीय में यहां से अल्ताफ आलम राजू और विशाल कुमार का भी नामांकन किसी खामी के कारण रद्द कर दिया गया है। अल्ताफ आलम राजू की बात करें तो ये पिछली बार जदयू के टिकट पर चुनावी मैदान में थे लेकिन इस बार टिकट नहीं मिलने पर बागी हो गए थे और निर्दलीय ही चुनाव लड़ने पहुंचे थे।
वहीं, अब मढ़ौरा विधानसभा सीट से RJD और जनसुराज के बीच सीधा मुकाबला हो गया है।
243 विधानसभा सीटों पर 6 और 11 नवंबर को है मतदान
बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं, जिनके लिए वोटिंग होनी है। बीते दिनों भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार में कुल 2 चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की थी। प्रदेश में पहले चरण का चुनाव गुरुवार 6 नवंबर 2025 को होगा। दूसरे चरण का चुनाव मंगलवार 11 नवंबर 2025 को होगा। पहले फेज में कुल 121 सीटों के लिए वोटिंग होगी वहीं, दूसरे फेज में कुल 122 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी।
इसके नतीजे 14 नवंबर 2025 दिन शुक्रवार को आएंगे। किसी भी पार्टी या गठबंधन को बिहार में अपनी सरकार बनाने को लेकर बहुमत के लिए 122 सीटों पर जीतना जरूरी है।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 18 October 2025 at 17:35 IST