अपडेटेड 17 November 2025 at 17:07 IST

Bihar: बिहार चुनाव में प्रचंड हार के बाद तेजस्वी यादव ने तोड़ी चुप्पी, कहा- यह नाजुक समय है, नेता मजबूत तभी होता है जब...

Bihar Election: बिहार विधनसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा था। हार के बाद राजद में एक तरफ कहल मचा हुआ तो दूसरी तरफ तेजस्वी यादव के नेतृत्व को लेकर गंभीर सवाल उठ गए हैं। एक एक्स पोस्ट में लिखा है कि 'अभी वह घड़ी नहीं है जब हम तेजस्वी यादव जी की आलोचना में लग जाएं'।

Follow :  
×

Share


राजद नेता तेजस्वी यादव | Image: facebook

Bihar Election: बिहार विधानसभा 2025 चुनाव में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 243 में से 202 सीटें अपने नाम करने में कामयाब रही। वहीं, इस चुनाव में महागठबंधन महज 35 सीटों पर ही सिमट गई। महागठबंधन के इस करारी हार के बाद कांग्रेस से लेकर राजद और VIP पार्टी में अभी तक हलचल मचा हुआ है।
बिहार विधानसभा 2025 चुनाव में मिली करारी हार के बाद सबसे अधिक राजद (RJD) में कहल मचा हुआ है। हार के बाद राजद पार्टी पर एक से एक आरोप-प्रत्यारोप जारी है और तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर सवाल उठाए जा रहे हैं। राजद परिवार में एक तरफ भाई-बहन आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं, तो दूसरी तरफ हार के बाद अभी तक लालू से लेकर रबड़ी यादव और तेजस्वी यादव की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। इस बीच तेजस्वी यादव के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है कि 'अभी वह घड़ी नहीं है जब हम तेजस्वी यादव जी की आलोचना में लग जाएं, समय है उनका साथ देना का।'

तेजस्वी यादव का साथ देने का समय है

बिहार विधानसभा 2025 चुनाव में मिली हार के बाद तेजस्वी यादव के आधिकारिक एक्स हैंडल के एक पोस्ट में लिखा है कि 'यह समय अत्यंत नाजुक और संवेदनशील है। अभी वह घड़ी नहीं है जब हम आलोचना में लग जाए। इस वक्त तेजस्वी यादव का साथ देना चाहिए और हौसला बढ़ाना चाहिए।'

अपने ही लोगों का मनोबल तोड़ना सही नहीं

तेजस्वी यादव के आधिकारिक एक्स हैंडल के पोस्ट में लिखा है कि 'तेजस्वी यादव पर चारों तरफ से हमला हो रहा है, ऐसे में अपने ही लोगों का मनोबल तोड़ना सही नहीं है।' आगे इस पोस्ट में आग्रह किया गया है कि 'यह समय मजबूती से एकजुट होकर साथ खड़े रहने की है।

समय है नेता को साहस देने का

पोस्ट में आग्रह किया गया है कि 'नेतृत्व तभी मजबूत होता है जब अपने लोग मुश्किल क्षणों में उसके साथ खड़े रहें। अभी अपने नेता को साहस देने का समय है, उनके ऊपर भरोसा जताने का समय और पार्टी को मजबूत करने का समय है।'आगे इस पोस्ट में लिखा है कि 'अभी भ्रम या नकारात्मक माहौल बनाने से पार्टी का सिर्फ नुकसान ही होगा।'

ये भी पढ़ें: Bihar: हार के बाद महागठबंधन को सूंघ गया सांप, तेजस्वी मौन तो पप्पू यादव ने संभाला मोर्चा, कहा- बैलेट पेपर में INDI को 80% बढ़त लेकिन...

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 17 November 2025 at 17:07 IST