अपडेटेड 9 November 2025 at 14:08 IST

Bihar: 'मैं जीवन में कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा अगर BJP...', भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने क्यों किया ये वादा? NDA के सामने रखी ये शर्त

खेसारी लाल यादव ने एक बार फिर कहा कि मैं कभी धर्म के खिलाफ नहीं रहा। मैंने राम के गीत गाए हैं। धर्म जरूरी है, लेकिन शिक्षा और अस्पताल भी जरूरी है।

Follow :  
×

Share


Khesari Lal Yadav | Image: X

Bi बिहार विधानसभा चुनाव में छपरा से RJD उम्मीदवार खेसारी लाल यादव अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में है। वो लगातार NDA नेताओं पर मंदिर-मस्जिद की राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वो धर्म के नाम पर राजनीति करने नहीं आए, बल्कि शिक्षा, बेरोजगारी, बुनियादी सुविधा जो आम जनता की समस्या उस पर काम करने आया हूं। साथ ही उन्होंने NDA को खुली चुनौती देते हुए चुनाव परिणाम से पहले जनता से एक बड़ा वादा भी कर दिया।

बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान समाप्त हो चुका है। वहीं, दूसरे चरण के प्रचार-प्रसार का आज, 9 नवंबर को आखिरी दिन है। इस बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर पहुंच गई है। छपरा सीट से राजद (RJD) के प्रत्याशी और भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव लगातार धर्म की राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं,अपने ऊपर भोजपुरी सितारों के आरोपों का भी उन्होंने खुलकर जवाब दिया है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि वो जिंदगी मैं कभी चूनाव नहीं लड़ेंगे अगर NDA उनकी एक शर्त मान लें।

वो धर्म के नाम पर वोट लेना चाहते हैं-खेसारी लाल 

खेसारी लाल ने कहा कि NDA के नेता मेरी भाषा की मर्यादा की बात करते हैं मगर वो अपनी भाषा पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वे किसानों का अपमान करने पर उतर आए हैं, लेकिन मैं उनका अपमान नहीं करूंगा क्योंकि मैं एक संस्कारी बेटा हूं और संस्कारी माता-पिता का बेटा हूं। मैं रोजगार की बात कर रहा हूं। वे धर्म की बात कर रहे हैं। मैं अभी जय श्री राम कह रहा हूं लेकिन वे धर्म के नाम पर वोट लेना चाहते हैं।

मैं कभी धर्म के खिलाफ नहीं रहा-खेसारी लाल 

खेसारी लाल यादव ने आगे कहा, मैं कभी धर्म के खिलाफ नहीं रहा। मैंने राम के गीत गाए हैं। धर्म जरूरी है, लेकिन शिक्षा भी जरूरी है। अस्पताल भी जरूरी हैं । आप रोजी-रोटी की बात नहीं करते, आप सिर्फ मंदिर-मस्जिद की बात करते हैं और जब मैं उस पर चर्चा करता हूं, तो आप मुझे धर्म-विरोधी कहते हैं।

खेसारी लाल ने NDA को दी ये चुनौती

NDA को खुली चुनौती देते हुए खेसारी लाल यादव ने कहा, अगर एनडीए के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करके घोषणा कर दें कि कल से यहां कारखाने का शिलान्यास होगा, नई फैक्ट्रियां लगाई जाएंगी तो मैं वादा करता हूं कि मैं जीवन में कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा, न शपथ लूंगा, न कोई प्रमाण पत्र लूंगा। यह मेरा वादा है।" वहीं, तेज प्रताप के बयान पर RJD नेता ने कहा कि वो मेरे बड़े भाई हैं। मेरे लिए उन्हें जवाब देना जरूरी नहीं है।  बता दें, खेसारी लाल यादव को लेकर तेज प्रताप ने कहा था कि वो जीत जाएंगे तो कौन सी जॉब देंगे- नाचने वाली?

यह भी पढ़ें: 'हमको मीठा दीजिएगा...',सड़क किनारे गोलगप्पा खाती दिखीं स्मृति ईरानी

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 9 November 2025 at 12:32 IST