अपडेटेड 10 October 2025 at 08:31 IST

'तेजस्वी खुद मूर्ख हैं या...', RJD नेता के 'हर घर नौकरी' वाले वादे पर प्रशांत किशोर का निशाना, पूछा- कैसे देंगे सवा तीन करोड़ नौकरियां?

Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के 'हर घर सरकारी नौकरी' वाले वादे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिहार में कुल 26.50 लाख ही सरकारी नौकिरया हैं, तो तेजस्वी सवा तीन करोड़ लोगों को नौकरी कैसे देंगे?

Follow :  
×

Share


Prashant Kishor-Tejashwi Yadav | Image: x

Prashant Kishor attack Tejashwi Yadav: बिहार चुनाव को लेकर RJD नेता तेजस्वी यादव ने 'हर घर जॉब' का बड़ा वादा किया है। उन्होंने गुरुवार (9 अक्टूबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा की कि राज्य में हमारी सरकार बनने पर जिस परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है, उन्हें भी जॉब मिलेगी। उनके इस चुनावी वादे पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। एनडीए के बाद अब जन सुराग पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर तीखा हमला बोला है। पीके ने कहा कि तेजस्वी या तो खुद मूर्ख हैं या फिर वो बिहार की जनता को मूर्ख बना रहे हैं।

प्रशांत किशोर ने RJD नेता के हर घर नौकरी देने वाले वादे को झूठा बताया। उन्होंने सवाल किया कि बिहार में कुल 26.5 लाख सरकारी नौकरियां हैं। वो साढ़े तीन करोड़ नौकरियां कैसे देंगे?

प्रशांत किशोर का तेजस्वी से सवाल

मीडिया से बातचीत करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, “या तो तेजस्वी यादव मूर्ख हैं या वो पूरे बिहार को मूर्ख बना रहे हैं। बिहार में हर घर में सरकारी नौकरी देने का मतलब ये है कि 3.5 करोड़ लोगों को नौकरी देना। पूरे बिहार में मात्र 26.50 लाख की सरकारी नौकरियां ही हैं। ऐसे में वो सवा तीन करोड़ लोगों को वह अलग से सरकारी नौकरी कैसे दे सकते हैं?”

'खोखली बयानबाजी समझती हैं जनता'

उन्होंने आगे कहा, "PM मोदी ने पूरे देश में 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था और वो पूरा नहीं किया। अब तेजस्वी अकेले बिहार में 3.5 करोड़ नौकरियों का दावा कर रहे हैं, यह असंभव है।" पीके ने कहा कि लोग समझदार हैं और ऐसी खोखली बयानबाजी को समझते हैं। उनके लोकलुभावन वादे काम नहीं आएंगे।

गिरिराज सिंह ने भी बोला हमला

तेजस्वी यादव के इस ऐलान पर एनडीए ने भी निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "मुझे यह सुनकर हंसी आई। पिता जी ने तो नौकरी के बदले जमीन लिखा लिया। अब ये क्या करेंगे? एक गो था शंख और लालू जी का परिवार है डपोरशंख। जेब में टका नहीं और सराय में डेरा वाली कहावत। पीएम मोदी और नीतीश कुमार का चले हैं बराबरी करने। आपने 15 साल में क्यों नहीं किया? आपका क्या योगदान है? आप कहते हैं कि आपने नौकरी दी, कहा दी? जिस विभाग में काम किए उस विभाग में क्या किए?"

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से घोषणाएं की जा रही हैं, उससे लगता है कि तेजस्वी जल्द ही यह घोषणा कर देंगे कि अगर सरकार बनी तो सभी को चंद्रमा और मंगल पर फार्महाउस दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: बिहार में चुनावी पारा हाई, जन सुराज की पहली लिस्ट जारी होते ही बवाल; लगे आरोप तो प्रशांत किशोर बोले- नाराजगी हो सकती है लेकिन पैसा…
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 10 October 2025 at 08:31 IST