अपडेटेड 21 October 2025 at 21:09 IST

'खुद को नाबालिग बताकर जेल से...', बिहार चुनाव से पहले प्रशांत किशोर का बड़ा दावा; बोले- BJP खुलेआम उम्मीदवार लूट रही, मेरे पास फोटो है

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार चुनाव से पहले बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है।

Follow :  
×

Share


Prashant Kishor | Image: ANI

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार चुनाव से पहले बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पहली बार बिहार में उम्मीदवार लूटे जा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने उम्मीद भी जताई है कि इस बार बिहार में जनसुराज की सरकार बनने जा रही है।

मंगलवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पीके ने कहा कि शशि शेखर सिन्हा (जनसुराज प्रत्याशी और नामांकन वापल लेने वाले) बीजेपी में कब थे, इसका कोई मतलब नहीं, वो छोड़कर जनसुराज में शामिल हुए। अगर वो बीजेपी के इतने ही अनुशासित कार्यकर्ता थे तो जनसुराज में क्यों आए।

'बूथ लूट लिया जाता था'

पीके ने कहा, लालू के जमाने में बिहार में बूथ लूट लिया जाता था, पिछली बार चुनाव में रिजल्ट लूटा गया। 10 से 15 सीटों पर करीबी फाइट पर एनडीए ने अपने अनुसार रिजल्ट कर लिया। पहली बार बिहार में उम्मीदवार लूटे जा रहे हैं। जनसुराज के उम्मीदवार को गृहमंत्री और शिक्षा मंत्री कह रहे हैं, अपनी उम्मीदवारी वापस लो। मेरे पास फोटो है।

उन्होंने कहा कि बैठक के बाद अगले दिन ही वो आदमी अपना नामांकन वापस ले लेते हैं। आप खुलेआम उम्मीदवार लूट रहे हैं, बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा कहां है। जनसुराज के उम्मीदवार का डर, उसके रोकने के लिए गृहमंत्री खुद आ रहे हैं ताकि वो उम्मीदवार नामांकन ना करे।

सम्राट चौधरी पर भी लगाया आरोप

पीके ने सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा, क्या चुनाव जीत जाने से सम्राट चौधरी हत्या के अभियुक्त नहीं रहेंगे, क्या लालू यादव को बीजेपी वाले चारा चोर नहीं कहते हैं? चुनाव जीतना एक बात और गैरकानूनी काम एक बात है। सम्राट चौधरी 7 लोगों के नरसंहार का आरोपी है। इन्होंने खुद को नाबालिग बताकर जेल से बाहर निकले, ऐसे व्यक्ति को बीजेपी कैसे बिहार का उपमुख्यमंत्री बना सकती है? दिलीप जयसवाल ने सिखों के कॉलेज को कब्जा किया हुआ है। अगर हम फाइट में नहीं तो हमारे उम्मीदवारों को बीजेपी लड़ाई लड़ने से क्यों रोक रही है?

जनसुराज की सरकार बनने जा रही है- पीके

प्रशांत किशोर ने आगे कहा, "14 तारीख को बिहार में इतिहास लिखा जाएगा। जनसुराज की सरकार बनने जा रही है। अगले 10 दिनों में दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा। नीतीश कुमार मानसिक-शारीरिक रूप से अस्वस्थ्य हैं।"

उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, "लड़ाई जनसुराज और एनडीए में है, महागठबंधन में नहीं। महागठबंधन कभी एक था ही नहीं। कांग्रेस की क्या हालत है, कांग्रेस को कितनी सीटें मिलीं? JMM का बिहार में कुछ नहीं है।

ये भी पढ़ेंः 'मैं NDA में यस मैन की भूमिका में नहीं हूं', चुनाव से पहले बोले चिराग

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 21 October 2025 at 21:09 IST