अपडेटेड 24 October 2025 at 13:26 IST

RJD पर पीएम मोदी का हमला, कहा- 'जब लोगों के हाथ में रोशनी है, तो लालटेन कोई क्यों जलाएगा...?' 'कर्पूरी मंच' से महागठबंधन को ललकारा

पीएम मोदी बिहार दौरे पर है। बिहार में जनसभा को संबिधित करते हुए महागठबंधन (IND) को ललकारा है। जनसभा में 'फिर एक बार सुशासन सरकार' का जिक्र करते हुए CM नीतीश कुमार को वोट देने को कहा।

Follow :  
×

Share


PM Modi in Samastipur In Bihar | Image: x/BJP

Bihar Election: पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार चुनाव में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है। पीएम मोदी बिहार के समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम पहुंचे और कर्पूरी ठाकुर को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद जनसभा को संबोधित कर किया। जनसभा में मोदी ने कहा कि 'लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बज चुका है और पूरा बिहार कह रहा है…फिर एक बार एनडीए सरकार'। आगे उन्होंने यह भी कहा कि 'फिर एक बार सुशासन सरकार, जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार'। उन्होंने अपने भाषण में बिहार में विकास के लिए एनडीए समर्थन CM नीतीश कुमार को वोट देने को कहा। उन्होनें RJD पर तंज कसते हुए कहा कि 'जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार' तभी बिहार आगे बढ़ेगा। 
पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'हमारी सरकार ने बिहार में लगातार विकास की है'। हमने बिहार को तीन गुण अधिक पैसा भेजा'। हमारी सरकार ने मछली से लेकर मखाने के लिए कई कार्य किए'। उन्होंने भाषण में समस्तीपुर से पूर्णिया तक हाईवे बनाने का भी जिक्र किया।

‘जब लोगों के हाथ में रोशनी है, तो लालटेन कोई क्यों जलाएगा’-पीएम नरेंद्र

समस्तीपुर चुनाव जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और अन्य घटक दलों पर जमकर हमला बोल। उन्होंने भाषण में कहा कि 'जब लोगों के हाथ में रोशनी है, तो लालटेन कोई क्यों जलाएगा'। आगे उन्होंने यह भी कहा कि 'महागठबंधन वाले जननायक उपाधि की चोरी करने में जुटे हैं'।

NDA जीत के रिकॉर्ड तोड़ने वाला है-PM मोदी

समस्तीपुर चुनाव जनसभा में पीएम ने कहा कि ' इस बार नीतीश के नेतृत्व में एनडीए जीत के अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला है'। आगे कहा कि 'इस बार बिहार एनडीए को अब तक का सबसे बड़ा जनादेश देगा।

ये भी पढ़ें:  Bihar : कर्पूरी ठाकुर की जन्मस्थली पहुंचकर PM Modi ने दी श्रद्धांजलि, समस्तीपुर से किया चुनावी शंखनाद, कहा- जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार
 

Published By : Sahitya Maurya

पब्लिश्ड 24 October 2025 at 13:16 IST