अपडेटेड 15 September 2025 at 10:56 IST

थर्मल पावर प्लांट, एयरपोर्ट, रेल‑लाइन...आज पूर्णिया में बहेगी विकास की बयार, बिहार की झोली में क्या-क्या देंगे PM मोदी?

चुनाव से पहले पीएम मोदी एक बार फिर को कई सौगात देंगे। पीएम आज 36,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

Follow :  
×

Share


PM Modi | Image: X

बिहार में साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर जा रहे हैं। सोमवार,15 सितंबर को PM मोदी बिहार के पूर्णिया जिले का दौरा करेंगे,जहां वे 36,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरे पर प्रधानमंत्री बिहार के लोगों को जो सबसे खास तोहफा देने वाले हैं।वो है, पूर्णिया का नया एयरपोर्ट।


पीएम मोदी आज पूर्णिया में बने नए एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। 2,800 मीटर लंबे रनवे वाला यह हवाई अड्डा एयरबस और बोइंग जैसे बड़े विमानों के संचालन के लिए तैयार किया गया है। यह एयरपोर्ट पूर्णिया और आसपास के क्षेत्रों में व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर खोलेगा, जिससे कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। 4,000 वर्ग मीटर में फैला अत्याधुनिक टर्मिनल भवन कई सुविधाओं से लैस है। यह एयरपोर्ट कोलकाता के बाद पूर्वी भारत और बिहार का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बन गया है।

जोगबनी-पटना वंदे भारत की सौगात

अपने दौरे पर पीएम मोदी राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा भी करेंगे, जो मखाना उद्योग को बढ़ावा देगा और स्थानीय किसानों को लाभ पहुंचाएगा। साथ ही, वे जोगबनी-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और नई रेलवे लाइन का शुभारंभ करेंगे, जिससे क्षेत्र की रेल कनेक्टिविटी और मजबूत होगी। इसके बाद वह गुलाबबाग जीरो माइल के समीप शीशाबाड़ी स्थित एसएसबी कैंप में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

PM पूर्णिया से देंगे बिहार को बड़ी सौगात

पीएम मोदी चुनाव से पहले बिहार को लोगों को एक बार फिर सौगात की बहार देने जा रहे हैं। पूर्णिया में प्रधानमंत्री एक साथ कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसमें नए एयरपोर्च, रेलवे, ऊर्जा, सिंचाई, कृषि और आवास से जुड़ी प्रमुख योजनाएं शामिल हैं। पीएम कटिहार के लोगों को जलापूर्ति और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की सौगात देंगे। 364 करोड़ की सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की आज आधारशिला रखी जाएगी। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 2400 मेगावाट क्षमता वाली भागलपुर के पीरपैंती में बन रहे पावर प्लांट का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। यह परियोजना बिहार का ही नहीं बल्कि पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा निवेश है। सबसे बड़ी परियोजना लगभग 29 हजार करोड रुपए की है। और देश की बहुत बड़ी एजेंसी इस पर काम कर रही है। 3 वर्षों के अंदर इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

यह भी पढ़ें: PM Modi Birthday: पीएम मोदी के बारे में क्या सोचते हैं दुनियाभर के नेता?

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 15 September 2025 at 10:56 IST