अपडेटेड 24 October 2025 at 13:02 IST
Bihar : कर्पूरी ठाकुर की जन्मस्थली पहुंचकर PM Modi ने दी श्रद्धांजलि, समस्तीपुर से किया चुनावी शंखनाद, कहा- जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार
PM मोदी समस्तीपुर में जनता को संबोधित कर रहे हैं, उन्होंने NDA की जीत का दावा किया। साथ ही कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि भी दी।
Bihar Assembly Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समस्तीपुर में NDA के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने NDA की जीत का दावा किया। पीएम मोदी ने समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मुलाकात भी की।
पीएम मोदी का संबोधन
समस्तीपुर में अपनी रैली में पीएम मोदी ने कहा कि, 'पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार NDA सरकार। फिर एक बार सुशासन सरकार। जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार।' PM ने लोगों से एनडीए के लिए समर्थन मांगा और कहा कि इस बार बिहार में फिर से NDA की सरकार बनने जा रही है।
एनडीए ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर्पूरी ठाकुर की धरती से की है, जो बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति थे। एनडीए का फोकस युवाओं, रोजगार, सामाजिक न्याय और विकास पर है।
PM का विपक्ष पर निशाना- ये लोग घोटालों में जमानत पर है…
PM मोदी बोले- 'हम जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रेरणा से सुशासन को समृद्धि में बदल रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ आरजेडी और कांग्रेस वाले क्या कर रहे हैं और क्या कह रहे हैं ये आपको मुझसे ज्यादा पता है, मुझे आपको याद दिलाने की जरूरत नहीं है।'
पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि, ‘ये हजारों करोड़ रुपए के घोटालों में जमानत पर चल रहे लोग हैं। जो जमानत पर है वो चोरी के मामले में जमानत पर है। इनकी चोरी की आदत ऐसी है कि अब जननायक की उपाधि की चोरी करने में जुटे हैं। बिहार के लोग जननायक कर्पूरी बाबू का ये अपमान कभी नहीं सहेंगे।’
NDA जीत के रिकॉर्ड तोड़ने वाला है- PM मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि, 'इस बार बिहार में भी नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए जीत के अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला है। इन चुनावों में बिहार एनडीए को अब तक का सबसे बड़ा जनादेश देगा।'
पीएम मोदी आगे बोले- 'आज बिहार का ऐसा कोई कोना नहीं है, जहां विकास का कोई भी कोई काम न हो रहा हो। आपको कोई न कोई विकास का काम चलता हुआ जरूर दिखाई देगा। NDA सरकार सड़क, बिजली, पानी, इंटरनेट, गैस कनेक्शन... इनको सिर्फ सुविधा नहीं मानती, ये सशक्तिकरण और समृद्धि के भी माध्यम हैं।'
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 24 October 2025 at 12:49 IST