अपडेटेड 15 November 2025 at 14:34 IST

काराकाट सीट पर दोबारा होगा चुनाव? 'निर्दलीय होकर मैं सब पर भारी पड़ी लेकिन...',पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कर डाली बड़ी मांग

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी और काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी रही ज्योति सिंह को हार का सामना करना पड़ा। नतीजों के बाद ज्योति सिंह ने अपनी हार पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है और चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं।

Follow :  
×

Share


काराकाट सीट पर दोबारा होगा चुनाव? 'निर्दलीय होकर मैं सब पर भारी पड़ी लेकिन...',पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कर डाली बड़ी मांग | Image: Instagram

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। एनडीए को भारी बहुमत (202 सीट) मिला है जबकि महागठबंधन सिर्फ 35 सीटों पर सिमट गया है। वहीं भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी और काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी रही ज्योति सिंह को हार का सामना करना पड़ा। नतीजों के बाद ज्योति सिंह ने अपनी हार पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है और चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं।

ज्योति सिंह ने दावा किया कि काराकाट सीट पर वोटिंग के दौरान भारी गड़बड़ी हुई है। उनके मुताबिक, मतदान के समय जानबूझकर मशीनें खराब कराई गईं और उनके एजेंटों को परेशान किया गया। उन्होंने कहा, “मैं सभी निर्दलीय प्रत्याशियों पर भारी पड़ रही थी। वहां कोई इसे झुठला नहीं सकता। इसलिए जानबूझकर वोटिंग स्लो कराई गई और ईवीएम मशीनें बार-बार खराब कराई गईं।”

ज्‍योति सिंह ने चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने का लगाया आरोप

ज्‍योति सिंह ने आगे बताया कि जब उन्होंने मतदान केंद्रों पर सवाल उठाया, तो अधिकारियों ने “मशीन खराब है” कहकर बात को टाल दिया, जबकि वही मशीन कुछ देर बाद फिर से काम करने लगी। उनका आरोप है कि इस तरह से चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया गया। वोट काउंटिंग के दौरान हुई घटना पर भी ज्योति सिंह ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि गिनती के समय उनके समर्थकों पर लाठीचार्ज कराया गया। “हमें जानना है कि किस आधार पर हमारे समर्थकों पर बल प्रयोग किया गया,” उन्होंने कहा।

जेल भी जाने को तैयार ज्‍योति सिंह

अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए ज्योति सिंह ने कहा, “अगर हमारे समर्थकों के लिए मुझे जेल भी जाना पड़े, तो मैं शान से जाऊंगी। लोकतंत्र में सवाल पूछना अपराध नहीं है।” उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि काराकाट विधानसभा सीट पर दोबारा मतदान कराया जाए। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ज्योति सिंह के आरोपों पर प्रशासन की प्रतिक्रिया क्या होती है और क्या चुनाव आयोग इस मामले पर कोई कार्रवाई करता है।

इसे भी पढ़ें- बिहार चुनाव रिजल्‍ट के बाद BJP का बड़ा एक्शन, पूर्व मंत्री आरके सिंह को पार्टी से निकाला; लगे हैं गंभीर आरोप

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 15 November 2025 at 14:34 IST