अपडेटेड 8 October 2025 at 12:40 IST

मर्द का दर्द नहीं दिखता... पवन सिंह का बड़ा खुलासा, 'ज्योति कहती हैं विधायिका बना दीजिए फिर चाहे छोड़ दीजिए...'

Pawan Singh-Jyoti Singh Controversy: पवन सिंह ने पत्नी ज्योति के आरोपों को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़ते हुए बड़ा खुलासा किया। स्टार एक्टर ने कहा कि ज्योति जी आप विधायिका बनने के लिए आप इतना हद तक गिर सकती हैं, ये मुझे उम्मीद नहीं थी। आपको जितना बोलना है बोलिए, जितना गिरना है गिरिए, लेकिन मैं मर्यादा से बाहर नहीं जाऊंगा।

Follow :  
×

Share


पत्नी ज्योति के आरोपों पर क्या बोले पवन सिंह? | Image: Instagram/X

Pawan Singh Press Conference: भोजपुरी के 'पावर स्टार' पवन सिंह इन दिनों दो वजहों से सुर्खियों में बने हुए हैं। एक तो ये कि वो बिहार चुनाव 2025 में NDA की तरफ से मैदान पर उतरने वाले हैं और दूसरा ये कि उनकी पत्नी ज्योति उनपर लगातार आरोप लगा रही हैं। पत्नी संग विवाद के बीच पवन सिंह ने चुप्पी तोड़ी है और बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस मामले पर कई बड़े दावे किए।

पवन सिंह ने पत्नी ज्योति के आरोपों को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़ते हुए बड़ा खुलासा किया। स्टार एक्टर ने कहा कि ज्योति जी आप विधायिका बनने के लिए आप इतना हद तक गिर सकती हैं, ये मुझे उम्मीद नहीं थी। आपको जितना बोलना है बोलिए, जितना गिरना है गिरिए, लेकिन मैं मर्यादा से बाहर नहीं जाऊंगा।

पवन सिंह का छलका दर्द

पवन सिंह को पावर स्टार कहा जाता है, लेकिन बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वो टूटे नजर आए। इमोशनल होकर उन्होंने यहां तक कह दिया कि मैं भी इंसान हूं यार। पत्नी ज्योति के आरोपों पर पलटवार करते हुए पवन सिंह ने कहा, ''मैं भी इंसान हूं यार... थक जाता हूं कभी-कभी। यही बात है सर कि महिला की हर बात पर आंसू निकल आते हैं और वो दुनिया को दिख भी जाता है, लेकिन मर्द का दर्द नहीं दिखता है और ना ही वो दिखा पाता है।

विधायिका बनने के लिए ड्रामा कर रहीं ज्योति?

पवन सिंह ने कहा कि ज्योति जी मैं आपसे ये कहना चाहता हूं कि आप जो अपने पति के लिए अपनापन दिखा रही हैं, वो चुनाव से 2 या 3 महीने क्यों नहीं दिखा। क्योंकि मैं अमित शाह जी से मिल लिया, जेपी नड्डा जी से मिल लिया, उपेंद्र कुशवाहा जी से मिल लिया... वाह से अपनापन।

पवन सिंह ने बड़ा खुलासा किया कि लखनऊ में ज्योति जी के पिता हमसे मिले थे। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी को विधायिका बना दीजिए, उसके बाद उसको रखना है रखिए, नहीं तो छोड़ दीजिए। मैंने कहा कि पिता जी, 'ये मेरे बस की बात नहीं है। ज्योति जी विधायिका बनने के लिए इतना गिर जाएगी, इसकी उम्मीद मुझे नहीं थी। पवन सिंह ने आगे कहा कि दुनिया मुझे पावर स्टार कहती है। मैं 40 साल का हूं, 10 घंटे मेहनत करता हूं, 15-20 घंटे मेहनत करता हूं। मैं भी चाहता हूं कि घर लौटकर जाऊं तो या मेरी बेटी या बेटा दरवाजा खोले। लेकिन जब घर जाता हूं तो मेरा स्टाफ या बूढ़ी मां दरवाजा खोलती है। मैं भी इंसान हूं यार... थक जाता हूं कभी-कभी।

इसे भी पढ़ें: ‘40 साल का हो गया, मेरा मन नहीं करता कि जब घर लौटूं…’; पत्नी ज्योति के आरोपों पर जवाब देते हुए भावुक हुए पवन सिंह

 


 

 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 8 October 2025 at 12:40 IST