अपडेटेड 6 October 2025 at 19:46 IST

'BJP कार्यालय ने चुनाव कार्यक्रम भेजा, ज्ञानेश कुमार ने पढ़ दिया...', बिहार चुनाव की तारीखों पर बयानबाजी शुरू, पप्पू यादव ने लगाए गंभीर आरोप

Bihar Election Date : पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने चुनाव तारीखों को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव कार्यक्रम BJP ऑफिस से बनाकर भेजा गया है।

Follow :  
×

Share


बिहार चुनाव की तारीखों पर बयानबाजी शुरू, पप्पू यादव ने लगाए गंभीर आरोप | Image: Republic

Bihar Election Date 2025 : बिहार में विधानसभा चुवान का ऐलान हो गया है। बिहार विधानसभा चुनाव 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होंगे और 14 नवंबर को नतीजे आएंगे। चुनाव ऐलान के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने NDA की जीत का जताया भरोसा है। वहीं पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि इस बार बिहार में 7.43 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे, जिनमें 14 लाख नए वोटर शामिल हैं। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए साढे 8 लाख सुरक्षा कर्मियों की तैनाती होगी। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए X पर लिखा- "इतना बेशर्म तो कभी चुनाव आयोग नहीं रहा। बीजेपी कार्यालय से चुनाव कार्यक्रम भेजा, ज्ञानेश जी ने पढ़ दिया। बिहार का बच्चा-बच्चा जनता था अधूरे मेट्रो के उदघाटन होते ही डेट घोषित हो जाएंगे। चुनाव आयोग ने पूरी बेशर्मी दिखाई, निष्पक्ष होने का भ्रम भी नहीं रहने दिया।"

बिहार चुनाव में क्या खास?

  • पोलिंग बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं
  • 90 हजार से अधिक बूथ पर 100% वेबकास्टिंग 
  • VVPT के सभी पर्चों की गिनती 
  • प्रत्याशियों की तस्वीर साफ होगी 
  • हर बैलेट पेपर पर रंगीन फोटो
  • डिजिटल इंडेक्स कार्ड सभी देख सकेंगे
  • 15 दिन के अंदर नया ईपिक पहुंचाया जाएगा
  • विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन के लिए एक प्लेटफार्म 
  • 1200 मतदाताओं पर एक बूथ का गठन हुआ
  • पोलिंग बूथ के 100 मीटर दूर पोलिंग स्टेशन की छूट

8.5 लाख लोगों की तैनाती

बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए कुल 2 चरणों में चुनाव होंगे। पहले फेज में कुल 121 सीटों के लिए वोटिंग होगी वहीं, दूसरे फेज में कुल 122 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। इसके नतीजे 14 नवंबर 2025 दिन रविवार को आएंगे।

ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पोलिंग कर्मी 4.53 लाख, सेक्टर ऑफिसर 9.6 हजार, वोटिंग के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर 17.8 हजार, गिनती के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर 4.8 हजार, काउंटिंग अधिकारी 28.3 हजार, 2.5 लाख पुलिस अधिकारी और 90712 आंगनबाड़ी सेविकाएं तैनात होंगी। बिहार विधानसभा चुनाव को शुरू से लेकर संपन्न कराने तक कुल 8 लाख 50 हजार चुनावी कर्मी तैनात होंगे।

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर समेत 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों ऐलान, जानें- कब आएंगे नतीजे 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 6 October 2025 at 19:02 IST