अपडेटेड 10 October 2025 at 11:13 IST
Bihar Election: 'न रुकेंगे, न झुकेंगे...', बिहार चुनाव के बीच पप्पू यादव पर केस दर्ज, तो ये बोले पूर्णिया सांसद; जानिए मामला
Pappu Yadav: बिहार चुनाव के बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है। मामले में उनके खिलाफ केस भी दर्ज हुआ है। पप्पू का बाढ़ पीड़ितों को पैसा बांटते वीडियो वायरल हुआ था।
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही आचार संहिंता लागू है। इस बीच पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव बाढ़ पीड़ितों को पैसा बांटकर बुरे फंस गए हैं। उनके खिलाफ आचार संहिंता के उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज हुआ। केस दर्ज होने के बाद पप्पू ने कहा है कि पीड़ितों की मदद अपराध है तो हम यह अपराध करेंगे।
दरअसल, सांसद पप्पू यादव हाल ही में वैशाली जिले के सहदेई प्रखंड क्षेत्र के गनियारी गांव पहुंचे थे। यहां उनका बाढ़ पीड़ितों को पैसा बांटते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद उनके खिलाफ सहदेई थाने में मामला दर्ज किया गया।
आरोप पर क्या बोले पप्पू यादव?
इस पर पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "ज्ञानेश जी आप और आपके DM जितना मुकदमा करना हो करें, पीड़ितों की मदद के लिए जितना सामर्थ्य होगा उतना रुपया हम बांटते रहेंगे। पीड़ितों की मदद अपराध है तो हम यह अपराध करेंगे। आप जेल में डालिए या, फांसी दीजिए, हम न रुकेंगे, न झुकेंगे!"
बाढ़ पीड़ितों को बांटे पैसे
वायरल वीडियो में पप्पू यादव पीड़ितों को नकद बांटने नजर आए। वो गनियारी में कटाव प्रभावित करीब 80 परिवारों से मिले और हर पीड़ित परिवार को 4-4 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी।
महनार अनुमंडल अधिकारी (SDO) नीरज कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर सहदेई बुजुर्ग के अंचल अधिकारी (CO) को इसकी जांच सौंपी गई है। इसके लिए उचित कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। SDO नीरज कुमार का कहना है कि ये मामला गंभीर है। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीओ को रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। इसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई होगी।
गौरतलब है कि बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होगा। पहले चरण के तहत 6 नवंबर और दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं, वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 10 October 2025 at 11:13 IST