अपडेटेड 4 November 2025 at 17:21 IST
Bihar Election: कौन करना चाहता है चुनाव में शराब वाला खेला? वोटिंग से पहले बॉर्डर पर बलिया में भारी मात्रा में शराब बरामद, कीमत 16 लाख
Bihar Election:मालूम हो कि बलिया बिहार के बॉर्डर से सटा हुआ यूपी का एक जिला है। इस क्षेत्र से बिहार के सीवान, छपरा, भोजपुर और आरा के क्षेत्र लगते हैं। आरोपी शराब तस्कर भोजपुर का ही बताया जा रहा है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
Bihar Election: बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव हो रहा है। पहले चरण में 121 सीटों के लिए 6 नवंबर को वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 122 सीटों के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा। वहीं, इसके नतीजे 14 नवंबर 2025 को आएंगे।
पहले चरण के चुनाव को देखते हुए आज शाम पांच बजे से 48 घंटे पहले चुनाव-प्रचार थम गया है। इस बीच वोटिंग से पहले बिहार और यूपी के बॉर्डर पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यूपी पुलिस ने बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद की है। आशंका जताई जा रही है कि यह अंग्रेजी शराब की खेप अवैध रूप से बिहार में वोटिंग से पहले पहुंचाई जाने वाली थी। मालूम हो कि बिहार में शराबबंदी है और यहां शराब पीना, रखना या बेचना कानून अपराध है।
बलिया में एक पिकअप से 270 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त
मिली जानकारी के अनुसार, यूपी की बलिया पुलिस ने बिहार सीमा के समीप बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बलिया में एक पिकअप गाड़ी से करीब 270 पेटी अवैध अग्रेंजी शराब को जब्त की है। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जब्त की गई इस शराब की कीमत करीब 16 लाख 75 हजार रुपये से अधिक बताई जा रही है।
पुलिस ने आरोपी पिकअप ड्राइवर को पकड़ा, शराब तस्कर फरार
पुलिस के द्वारा की गई यह कार्रवाई बैरिया थाना क्षेत्र के गोवर्धन पर्वत मंदिर के समीप की बताई जा रही है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी पिकअप ड्राइवर को भी पकड़ लिया है। हालांकि, पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर शराब तस्कर मौके से फरार हो गया। फरार शराब तस्कर विकेश थाना खवासपुर जिला भोजपुर बिहार का बताया जा रहा है।
बलिया से लगती है बिहार की इन जिलों की सीमा
मालूम हो कि बलिया बिहार के बॉर्डर से सटा हुआ यूपी का एक जिला है। इस क्षेत्र से बिहार के सीवान, छपरा, भोजपुर और आरा के क्षेत्र लगते हैं। आरोपी शराब तस्कर भोजपुर का ही बताया जा रहा है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 4 November 2025 at 17:21 IST