अपडेटेड 17 October 2025 at 18:10 IST
Bihar Election: मंगल पांडेय से लेकर खेसारी लाल यादव तक, आखिरी दिन इन दिग्गज प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
पहले चरण के चुनाव के लिए आज नामांकन पत्र भरने का आखिरी दिन रहा। इस बीच आज बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा प्रत्याशी मंगल पांडेय ने सिवान विधानसभा क्षेत्र (सिवान- 105 विधानसभा क्षेत्र) से नामांकन पत्र भरा। इस मौके पर उनके साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम भाजपा के समर्थक थे।
Bihar Election 2025: बिहार में कुल दो चरणों में विधानसभा का चुनाव हो रहा है। प्रदेश की कुल 243 सीटों में से 111 सीटों पर पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान होगा। वहीं, 11 नवंबर को दूसरे चरण में 121 सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे।
इस बीच आज 17 नवंबर को पहले चरण के लिए नामांकन कराने हेतु आखिरी दिन है। आज विभिन्न पार्टियों के कई दिग्गज नेता और प्रमुख उम्मीदवार नामांकन करा रहे हैं। इनमें बीजेपी के उम्मीदवार और मंत्री मंगल पांडेय, भाजपा की नेत्री और लोक गायिका मैथिली ठाकुर तथा राजद के प्रत्याशी और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव समेत अन्य का नाम शामिल है। आइए जानते हैं कि कौन कहां से लड़ रहा है विधानसभा चुनाव...
मंगल पांडेय ने सिवान विधानसभा क्षेत्र से भरा नामांकन पत्र
पहले चरण के चुनाव के लिए आज नामांकन पत्र भरने का आखिरी दिन रहा। इस बीच आज बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा प्रत्याशी मंगल पांडेय ने सिवान विधानसभा क्षेत्र (सिवान- 105 विधानसभा क्षेत्र) से नामांकन पत्र भरा। इस मौके पर उनके साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम भाजपा के समर्थक थे।
नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मंगल पांडेय ने कहा, "बिहार में NDA की सरकार फिर से बनाने के लिए सिवान विधानसभा में भाजपा और NDA को एक बड़ी जीत जनता देगी। मैंने आज सिवान विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन किया है।"
अलीनगर से मैथिली ठाकुर ने भरा नामांकन
बिहार की लोक गायिका और हाल ही में भाजपा में शामिल हुईं मैथिली ठाकुर ने भी नामांकन भर दिया है। वे दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से इस बार चुनावी मैदान में हैं।
नामांकन पत्र भरने के एक दिन पहले मैथिली ने एक्स पोस्ट में लिखा - कल अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा-एनडीए गठबंधन के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल करूंगी। आप सभी से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनें और मेरे जनसेवा के संकल्प को मजबूत करें।
खेसारी लाल यादव छपरा से लड़ रहे हैं चुनाव
राजद ने छपरा विधानसभा सीट से भोजपुरी के स्टार सिंगर खेसारी लाल यादव (शत्रुघ्न कुमार यादव) को चुनावी मैदान में उतारा है। आज उन्होंने अपना नामांकन पत्र भरा है।
नामांकन से एक दिन पहले खेसारी ने अपनी पत्नी चंदा संग एक वीडियो मैसेज शेयर कर एक्स पर लिखा - कल मैं अपना नामांकन भरने जा रहा हूं और इस मौके पर आप सभी का साथ, आपका आशीर्वाद, मेरे लिए बहुत बड़ा संबल होगा।
आप सबसे दिल से निवेदन है कि कल नामांकन के दिन आइये, अपने इस बेटे और भाई को आशीर्वाद दीजिए, ताक़ि हम आपके हक और सम्मान की लड़ाई और मज़बूती से लड़ सकें।
इन सभी के अलावा, बिहार की मंत्री लेशी सिंह ने भी अपना नामांकन पत्र भरा। उन्होंने पूर्णिया जिले की धमदाहा विधानसभा सीट के लिए नामांकन भरा है।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 17 October 2025 at 18:10 IST