अपडेटेड 6 November 2025 at 06:48 IST
बिहार के दंगल में कितने बाहुबली आजमा रहे ताकत? पहले चरण के चुनाव में इन चेहरों का दबदबा
Bihar Voting : बिहार की राजनीति और 'बाहुबली' नेताओं का रिश्ता चोली-दामन जैसा है। हर चुनाव में कुछ ऐसे नाम होते हैं, जिनका जिक्र ताकत, मुकदमें, प्रभाव और विवादों के साथ होता है।
Bihar Elections 2025 : बिहार की राजनीति और 'बाहुबली' नेताओं का रिश्ता चोली-दामन जैसा है। हर चुनाव में कुछ ऐसे नाम होते हैं, जिनका जिक्र ताकत, मुकदमें, प्रभाव और विवादों के साथ होता है। इस बार के विधानसभा चुनाव में भी लगभग 22 बाहुबली या उनके परिवार के सदस्य अलग-अलग दलों से मैदान में हैं।
इनका असर सिर्फ अपनी सीट तक सीमित नहीं रहता, बल्कि आसपास की विधानसभा क्षेत्रों पर भी पड़ता है। तो आइए आपको बताते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कितने बाहुबली नेता मैदान में उतरे हैं। इससे पहले आपको बता दें कि 6 नवंबर यानी कि आज पहले फेज की वोटिंग होने जा रही है। इस चरण में कुल 121 सीटों पर मतदान हो रहा है। 14 नवंबर को नतीजे आएंगे।
अनंत सिंह
पटना के मोकामा सीट से लंबे समय से चर्चित बाहुबली नेता अनंत कुमार सिंह उर्फ छोटे सरकार इस बार जेडीयू के टिकट पर मैदान में हैं।
बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी
वहीं, इसी सीट (मोकामा) से आरजेडी ने वीणा देवी, जो बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी हैं, को प्रत्याशी बनाया है।
रितलाल यादव
दानापुर सीट से बाहुबली छवि वाले रितलाल यादव फिर से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। रितलाल पहले भी जेल में रहते हुए चुनाव जीत चुके हैं और अपने क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखते हैं।
ओसामा शहाब
सीवान जिले के रघुनाथपुर से दिवंगत बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब आरजेडी के प्रत्याशी हैं। वह अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।
मनोरंजन सिंह
स्थानीय स्तर पर धूमल सिंह के नाम से मशहूर मनोरंजन सिंह सारण जिले की एकम सीट से लोजपा के उम्मीदवार हैं। वे एकम विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं और राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय है और चुनाव लड़ते रहते हैं।
अमरिंदर उर्फ पप्पू पांडे
बिहार के बाहुबली नेताओं में एक और जाना माना नाम पप्पू पांडे जदयू के टिकट पर गोपालगंज जिले के कुचायकोट सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
हुलास पांडे
ब्रह्मपुर (बक्सर) से हुलास पांडे लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार हैं।
शिवानी शुक्ला
वैशाली जिले से शिवानी शुक्ला, जो बाहुबली मुन्ना शुक्ला की पुत्री हैं, आरजेडी की प्रत्याशी हैं। यह चुनाव उनके लिए पहली बड़ी राजनीतिक परीक्षा माना जा रहा है।
गौरतलब है कि इन बाहुबलियों का प्रभाव अपने-अपने क्षेत्रों में काफी मजबूत माना जाता है। यही कारण है कि बड़े राजनीतिक दल अब भी इन बाहुबली परिवारों पर भरोसा जताते हैं। हालांकि बिहार की राजनीति धीरे-धीरे बदल रही है, लेकिन यह साफ है कि 2025 के इस चुनाव में “बाहुबली फैक्टर” अब भी कई सीटों पर हार-जीत का फैसला कर सकता है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 6 November 2025 at 06:48 IST