अपडेटेड 29 October 2025 at 14:32 IST

Bihar Election: 'ओसामा का जैसा नाम, वैसा काम...', सीवान के रघुनाथपुर में गरजे CM योगी, बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे को घेरा

CM Yogi Adityanath in Siwan: सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीवान में चुनावी रैली को संबोधित किया और बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को जमकर घेरा। सीवान को मोहम्मद शहाबुद्दीन का गढ़ कहते हैं। इस सीट से उनके बेटे ओसामा को RJD ने अपने टिकट से मैदान में उतारा है।

Follow :  
×

Share


बिहार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ | Image: Yogi Adityanath/X

Bihar Election 2025: छठ पूजा के बाद बिहार चुनाव 2025 की सियासी सरगर्मियां और तेज हो गई। मैदान में दिग्गज नेता उतर आए और ताबड़तोड़ रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (29 अक्टूबर) को सीवान के रघुनाथपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान वो एक बार फिर RJD को जंगलराज के लिए घेरते नजर आए। साथ ही सीएम योगी ने अपनी रैली में बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पर भी जमकर निशाना साधा। ओसामा इसी सीट से RJD से उम्मीदवार हैं।

सीएम योगी ने रैली में ओसामा को घेरा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे आश्चर्य हुआ जब मैं रघुनाथपुर में आया और रघुनाथपुर में आकर मैंने देखा कि RJD ने यहां से जो प्रत्याशी दिया है, वह अपनी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए इस पूरे क्षेत्र में नहीं, देश और दुनिया में कुख्यात रहा है। नाम भी देखो ना... जैसा नाम, वैसा काम।

उन्होंने कहा कि ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की धरती हम सबके के लिए ज्ञान, क्रांति और शांति की धरती है। इस धरती ने नालंदा यूनिवर्सिटी दिया, इस धरती ने चाणक्य दिया, डॉ. राजेंद्र प्रसाद दिया, कर्पूरी ठाकुर दिया, वे कौन लोग थे जिन्होंने इस गौरवशाली धरा को नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया। ये चुनाव उन्हीं लोगों के खिलाफ एक लड़ाई है।

RJD और महागठबंधन पर साधा निशाना

सीएम योगी ने कहा कि सीवान में वो जंगलराज फिर से मत आने दीजिए। आपने देखा होगा कि चांद बाबू के बेटे के ऊपर इसी सीवान में एसिड उड़ेलने का काम हुआ था। यह अपराधी फिर से जीवित ना होने पाएं। यह कांग्रेस को, आरजेडी और समाजवादी पार्टी जैसे दलों को शोभा दे सकता है कि वह किसी पेशेवर अपराधी और माफिया को गले लगाकर के किसी बाबर और किसी औरंगजेब की मजार में जाकर के सजदा पढ़ें, लेकिन यह किसी सच्चे भारतीय को शोभा नहीं देता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीवान में अपराध दोबारा जिंदा ना हो। ये नया बिहार है, जो 2005 से पहले अपनी पहचान के ही संकट से गुजर रहा था। अब इसमें काफी बदलाव आया है। अब बिहार विकास की नई इबारत लिख रहा है। डबल इंजन की सरकार ने इसे और मजबूत बनाया है।

उन्होंने कहा कि आज आप देख रहे होंगे, आरजेडी और उनके लोग आज भी अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भगवान राम के मंदिर का विरोध कर रहे हैं। सीतामढ़ी और उसके आसपास के क्षेत्र में मां जानकी के भव्य मंदिर के निर्माण और कॉरिडोर के विकास के लिए किए जाने वाले कार्य का विरोध जारी है।

CM योगी की रैली में दिखे बुलडोजर

सीवान में सीएम योगी की रैली को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। वहीं इस चुनावी सभा में बुलडोजर भी नजर आए, जिस पर BJP और JDU के झंडे दिखाई दिए। सीएम योगी का स्वागत करके रैली में लोग बुलडोजर लेकर पहुंचे।

यह भी पढ़ें: Bihar Election: '3% वाले मल्लाह का बेटा उपमुख्यमंत्री बन सकता है, तो मोहम्मद का बेटा क्यों नहीं?', तेजस्वी यादव पर बरसे ओवैसी

 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 29 October 2025 at 13:38 IST