अपडेटेड 17 October 2025 at 08:33 IST
Bihar Election: ब्राह्मण, भूमिहार और राजपूत को साधने का प्रयास, चिराग पासवान ने जारी की सभी 29 उम्मीदवारों की लिस्ट
Bihar Election 2025: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) ने अपने सभी 29 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवारों में ब्राह्मण, भूमिहार और राजपूत का बोलबाला दिखाई दे रहा है।
बिहार चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं। इस बीच सभी पार्टियों की तरह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) ने अपने सभी 29 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस बार एनडीए में सीटों का बंटवारा जदयू और बीजेपी में 101-101, चिराग पासवान की पार्टी को 29 और जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 6-6 सीट दी मिली थी।
बिहार चुनाव को लेकर लगभग सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। लोक जनशक्ति पार्टी ने भी अपने सभी 29 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें ब्राह्मण, भूमिहार, राजपूत और यादव वोट को साधने का पूरा प्रयास दिखाई दे रहा है। हालांकि, इससे पहले लोजपा (रा.वि.) ने सिर्फ 15 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की थी, लेकिन कल देर रात सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई। लोजपा आर. की दूसरी सूची को गौर से देखा जाए तो 'बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट' का नारा देते हुए और जातीय समीकरण को देखते हुए उम्मीदवारों को उतारा है। इन 29 सीटों में 6 महिलाओं का भी नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में युवा और अनुभवी उम्मीदवार भी शामिल है।
बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट का नारा
लोजपा (रा.वि.) ने एक्स पर लिस्ट जारी करते कहा कि 'आप सभी “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” के संकल्प को साकार करते हुए डबल इंजन वाली एनडीए सरकार की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करेंगे। ट्वीट करते आगे कहा कि 'केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि बिहार के विकास, समान प्रतिनिधित्व और नई राजनीति की दिशा तय करना है'। सभी प्रत्याशियों को बधाई देना का काम भी चिराग पासवान के किया है।
लिस्ट में दिखा जातीय संतुलन
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) पार्टी की इस सूची में जातीय प्रतिनिधित्व पर विशेष ध्यान दिया गया है। 29 उम्मीदवारों राजपूत (5), यादव (5), पासवान (4), भूमिहार (4), ब्राह्मण (1), कानू (1), कुशवाहा (1) और मुस्लिम (1) उम्मीदवार शामिल हैं।
विधानसभा सीट और प्रत्याशी का नाम भी जारी
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) ने विधानसभा सीट के साथ प्रत्याशी का नाम भी जारी कर दिया है। लिस्ट में गोविंदगंज से राजू तिवारी, सिमरी बख्तियारपुर से संजय कुमार सिंह, दरौली विष्णु से देव पासवान और गरखा से सीमांत मृणाल चुनावी मैदान में मौजूद हैं।
Published By : Sahitya Maurya
पब्लिश्ड 17 October 2025 at 08:24 IST