अपडेटेड 9 November 2025 at 17:54 IST

Bihar Election 2025: थम गया दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, दिग्गजों ने ताबड़तोड़ की जनसभाएं; 11 नवंबर को होगा मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार का आज अंतिम दिन रहा, जिससे पूरे राज्य में राजनीतिक माहौल चरम पर पहुंच गया।

Follow :  
×

Share


Bihar Election 2025: थम गया दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, दिग्गजों ने ताबड़तोड़ की जनसभाएं; 11 नवंबर को होगा मतदान | Image: X

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार का आज अंतिम दिन रहा, जिससे पूरे राज्य में राजनीतिक माहौल चरम पर पहुंच गया। सभी प्रमुख दलों के स्टार प्रचारकों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में मतदाताओं को रिझाने के लिए जोरदार अभियान चलाया। सासाराम के फजलगंज स्टेडियम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने एनडीए उम्मीदवार स्नेहलता कुशवाहा के पक्ष में मतदाताओं से समर्थन मांगा। शाह ने अपने भाषण में विकास और स्थिर शासन की बात करते हुए एनडीए सरकार को बिहार की प्रगति की कुंजी बताया।

सीएम नीतीश कुमार ने भी रोहतास, औरंगाबाद और कैमूर में कई सभाएं कीं। उन्होंने जनता को सुशासन, विकास और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर जागरूक करते हुए एनडीए को मजबूत बनाने की अपील की। इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किशनगंज और पूर्णिया में जनसभाएं कर केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया और महागठबंधन को जनता के अधिकारों का सच्चा प्रतिनिधि बताया।

सीएम योगी और तेजस्वी यादव ने भी की जनसभाएं

तेजस्वी यादव ने अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर में रैलियां कर युवाओं और बदलाव की बात की। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस बार बिहार में नया नेतृत्व आएगा जो युवाओं की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीतामढ़ी, समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण और मधुबनी में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया, जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोह और मोहनिया में मतदाताओं को संबोधित किया। इसके अलावा जनशक्ति जनता दल प्रमुख और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, “चुनाव प्रचार बहुत तेज रहा है... बदलाव होगा।”

मतदान और नतीजों की तारीखें

आपको बता दें कि दूसरे चरण के लिए मतदान 11 नवंबर को 122 सीटों पर होगा। पहले चरण में 121 सीटों पर 65% से अधिक मतदान दर्ज किया गया था। चुनाव के परिणाम 14 नवंबर को घोषित होंगे, जिस पर सभी दलों की नजरें टिकी हैं।

इसे भी पढ़ें- पड़ोसी से था समलैंगिक रिश्‍ता, 5 माह का बेटा बना रोड़ा तो मां ने मार डाला...फोन रिकॉर्डिंग से खुला हत्या का राज; लेस्‍बियन पार्टनर भी गिरफ्तार

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 9 November 2025 at 17:54 IST