अपडेटेड 4 October 2025 at 23:19 IST
Bihar Election: 60 सीटों पर प्रत्याशी तय? BJP चुनाव समिति की बैठक घंटों हुआ मंथन, 2020 में हारे प्रत्याशियों पर कल होगा फैसला
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। शनिवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में बिहार भाजपा चुनाव समिति की अहम बैठक हुई जिसमे सिटिंग सीटों पर चर्चा हुई।
बिहार में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। सीट बंटवारे और प्रत्याशियों को लेकर सभी दलों में बैठक का दौर शुरू हो गया है। इस कड़ी में शनिवार को पटना में बीजेपी चुनाव समिति की बैठक हुई। तीन घंटे तक चले इस बैठक में 60 सिटिंग सीट पर आज चर्चा हो पाई, बचे हुए सीटों पर अब रविवार को मंथन होगा। भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि बैठक के पहले दिन क्या-क्या हुआ।
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। शनिवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में बिहार भाजपा चुनाव समिति की दो दिवसीय अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर गहन विचार-विमर्श हुए। बैठक में सभी 18 सदस्य और चुनाव प्रभारी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित तमाम लोगों ने 3 घंटे तक सीटों और प्रत्याशियों के नाम पर मंथन किया।
BJP चुनाव समिति की बैठक में 60 सीटों पर चर्चा
बिहार चुनाव समिति की बैठक पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "आज भाजपा कार्यालय में चुनाव समिति की बैठक हुई। आज सिटिंग सीट पर चर्चा हुई। हम करीब 60 सिटिंग सीट पर चर्चा कर पाए। बचे सिटिंग सीट और उन हारे हुए सीटों पर जिस पर भाजपा लड़ी थी उस पर कल फिर चर्चा होगी। हमारे वर्तमान विधायक के प्रदर्शन और वहां से संभावित उम्मीदवार जो चुनाव लड़ना चाहते हैं उन लोगों पर भी चर्चा हुई है। महिलाओं और युवाओं का विशेष रूप से प्राथमिकता देने पर चर्चा हुई है।"
कल भी बैठक रहेगी जारी
आज की बैठक का मुख्य एजेंडा सिटिंग सीटों और संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा करना था। साथ ही संभावित फेरबदल पर भी मंथन किया गया। बता दें कि बीजेपी, जिसके पास वर्तमान में 80 विधायक हैं, ने 2025 विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए गहन मंथन चल रहा है। इस दौरान यह तय किया जाएगा कि किन विधायकों को टिकट मिलेगा और किनके टिकट कट सकते हैं। पार्टी ने सभी चुनाव समिति सदस्यों को बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया था।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 4 October 2025 at 23:19 IST