अपडेटेड 17 November 2025 at 13:17 IST

Bihar Government Formation: बिहार के CM नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे, लेकिन इस्तीफा नहीं दिया... जानिए क्यों लिया ये फैसला

सोमवार को CM नीतीश राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की, मगर अपना इस्तीफा नहीं सौंपा।

Follow :  
×

Share


CM Nitish Kumar With Governor | Image: X

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद शपथ ग्रहण को लेकर हलचल तेज हो गई है। सोमवार को CM नीतीश ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। नीतीश के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी राजभवन पहुंचे। CM नीतीश ने राज्यपाल से मुलाकात कर 17वीं विधानसभा 19 नवंबर को भंग करने की सूचना दी, मगर अपना इस्तीफा नहीं सौंपा।

इससे पहले, सोमवार को जैसे ही सीएम नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे तो खबर आई कि उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, थोड़ी ही देर बाद जानकारी आई कि CM नीतीश ने 17वीं विधानसभा 19 नवंबर को भंग करने की सूचना राज्यपाल को दी और उसी दिन वो इस्तीफा देंगे। 

नीतीश कुमार ने आज क्यों नहीं दिया इस्तीफा

JDU नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा, "आज कैबिनेट की बैठक हुई। कैबिनेट ने 19 नवंबर से वर्तमान विधानसभा को भंग करने की अनुशंसा की है। यह बात अभी मुख्यमंत्री के माध्यम से राज्यपाल को बता दी गई है। दूसरा प्रस्ताव यह था कि वर्तमान सरकार के पूरे कार्यकाल में बिहार के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने सकारात्मक सहयोग दिया है, सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक पालन और क्रियान्वयन किया है। इसके लिए मुख्य सचिव सहित बिहार के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवा की सराहना की गई है।

 कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों पर हुई चर्चा

विजय कुमार चौधरी ने आगे बताया कि कैबिनेट की बैठक में तीसरा प्रस्ताव यह था कि हाल ही में संपन्न चुनावों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने इतनी जबरदस्त सफलता हासिल की और प्रचंड बहुमत हासिल किया। मंत्रिपरिषद ने मुख्यमंत्री को बधाई दी और इस बात के लिए आभार व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में NDA अपनी सफलता के शिखर पर पहुंच गया है।

कब सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश?

बिहार में आचार संहिता भी समाप्त हो गई है। चुनाव आयोग की तरफ से जीते हुए विधायकों की लिस्ट भी राजभवन को सौंप दी गई है। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है। फिलहाल गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। सीएम हाउस के सूत्रों की मुताबिक, 19 या 20 नवंबर को नीतीश कुमार 10वीं बार CM पद की शपथ ले सकते हैं। शपथ ग्रहण की तारीख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शेड्यूल को ध्यान में रखकर ही फाइनल की जाएगी। पीएम मोदी का भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना तय माना जा रहा है। बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं।


ये भी पढ़ेंः सऊदी अरब में बस-टैंकर की टक्कर में करीब 40 भारतीयों की मौत

 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 17 November 2025 at 12:40 IST