अपडेटेड 15 October 2025 at 23:58 IST

Bihar Election: अमित शाह से मुलाकात के बाद उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी हो गई दूर? बोले- महुआ सीट के लिए अलग से...

उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी की खबर जैसे ही एनडीए नेताओं को लगी तुरंत उन्हें मनाने का काम शुरू किया गया।

Follow :  
×

Share


Upendra Kushwaha and Amit Shah | Image: Social Media

अपने हिस्से की सीट दूसरी पार्टियों को दिए जाने से नाराज चल रहे राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संग बैठक की। करीब 45 मिनट चली मीटिंग के बाद कुशवाहा के तेवर नरम पड़ते दिख रहे हैं। इससे पहले वे कह रहे थे कि एनडीए में सबकुछ सही नहीं है। वहीं, अमित शाह से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा एनडीए बिहार चुनाव साथ मिलकर लड़ेगा और राज्य में फिर से सरकार बनाएगा।

क्या बोले कुशवाहा 

उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कहा, “मैंने और नित्यानंद राय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और मुद्दों पर चर्चा की... एनडीए बिहार चुनाव साथ मिलकर लड़ेगा और राज्य में फिर से सरकार बनाएगा।” हालांकि, उपेंद्र कुशवाहा ने बिल्कुल साफ तौर पर कुछ नहीं कहा। खासकर दिनारा और महुआ सीट को लेकर। सीटों को लेकर उन्होंने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में सारी बातें रखी जाएंगी।

मालूम हो कि जब से एनडीए में सीटों का बंटवारा हुआ है तब से वे नाराज चल रहे हैं। कल तो उन्होंने एनडीए उम्मीदवारों के नामांकन का सीधे-सीधे बहिष्कार कर दिया। उनकी नाराजगी के पीछे की वजह एनडीए में सीट बंटवारे में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के हिस्से की महुआ सीट लोजपा (आर) को और दिनारा जदयू को दिया जाना है।

नाराजगी की क्या है वजह?

शुरू में तो उपेंद्र कुशवाहा कम सीटें मिलने से थोड़े नाराज थे लेकिन जैसे ही उनके कोटे की सीटें बाकी दलों को मिलती दिखी तो वे अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाए। विदित हो कि महुआ सीट से उपेन्द्र कुशवाहा के बेटे दीपक कुशवाहा जबकि दिनारा से आलोक सिंह को मैदान में उतारा जाना था। जैसे ही कुशवाहा की नाराजगी की खबर एनडीए नेताओं को मिली तो मनाने का काम शुरू किया गया। इस बीच गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को जिम्मेदारी दी गई कि वे उपेंद्र कुशवाहा को लेकर फौरन दिल्ली पहुंचे।

आज दिल्ली आने से पहले उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि एनडीए में सबकुछ सही नहीं है। इसके बाद दिल्ली पहुंच उनकी मुलाकात अमित शाह से हुई। बैठक के बाद कुशवाहा मीडिया से मुखातिब हुए और कहा एनडीए में सबकुछ ठीक है। हालांकि, दिनारा और महुआ सीट का मामला सुलझा नहीं है जल्द सारी बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सार्वजनिक की जाएंगी।

यह भी पढ़ें- 

महागठबंधन में कौन होगा CM फेस? मृत्युंजय तिवारी ने दिया जवाब

 

Published By : Subodh Gargya

पब्लिश्ड 15 October 2025 at 23:58 IST