अपडेटेड 20 October 2025 at 11:34 IST
Bihar Election: 'महागठबंधन में हो रहा सिर फुटव्वल का खेला... NDA गठबंधन पांच पांडवों की चट्टान', दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान
Bihar Election: बिहार के चुनाव में अब बहुत कम दिन बचे हुए हैं। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख पास आ रही है वैसे-वैसे बीजेपी और आजेडी नेताओं की भाषण तीखी होती जा रही है। इसी बीच बीजेपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन पर जमकर महला बोल है।
Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में हर तरफ राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन पर जमकर कड़ा प्रहार किया है और वर्तमान नीतीश-मोदी सरकार के ‘NDA गठबंधन को ’पांच पांडवों की चट्टान' बोला है।
दिलीप जायसवाल ने एक इंटरव्यू में महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि ‘NDA गठबंधन पांच पांडवों की चट्टानी एकता के साथ है। दूसरी ओर महागठबंधन में सिर फुटव्वल हो रहा है'। आगे उन्होंने कहा कि 'महागठबंधन में पैसे का खेल हो रहा है। जो टिकट बटवारे में पैसों का खेल करते हो, उनसे बिहार के विकास की क्या उम्मीद की जा सकती है? जायसवाल ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए अन्य कई आरोप लगाएं और महागठबंधन से सवाल भी पूछा है।
महागठबंधन एक-दूसरे लगा रहे आरोप
बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि 'राजद, कांग्रेस समेत जितने भी महागठबंधन के दल है एक-दूसरे पर आरोप लगाने में अपना समय बिता रहे हैं'। मतदाता ने मन बना लिया है कि भारी बहुमत से फिर NDA की सरकार बिहार में बनानी है। पहले भी इनका रिकॉर्ड रहा है कि वे नौकरी के लिए जमीन लिखवा लेते हैं और आज टिकट के लिए पैसे और जमीन दोनों ले रहे हैं।'
महागठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं रहा है
दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि 'राजद, कांग्रेस समेत जितने भी महागठबंधन के दल है, उन्हें जनता देख रही है, मतदाता देख रहे हैं। जो महागठबंधन सीटों का बंटवारा नहीं कर सकता है वो बिहार को नहीं चला सकता है। इसलिए मतदाता ने मन बना लिया है कि भारी बहुमत से फिर NDA की सरकार बिहार में बनानी है'।
जमीन और पैसे के बदले टिकट
राजद, कांग्रेस समेत अन्य महागठबंधन दलों पर आरोप लगते हुए कहा कि 'पहले भी इनका रिकॉर्ड रहा है कि वे नौकरी के लिए जमीन लिखवा लेते हैं और आज टिकट के लिए पैसे और जमीन दोनों ले रहे हैं।" आगे कहते हैं कि 'महागठबंधन में पैसे का खेल हो रहा है। जो टिकट बंटवारे में पैसों का खेल करते हैं, उनसे बिहार के विकास की क्या उम्मीद की जा सकती है?'
बिहार में वोटिंग कब है?
बिहार में दो चरणों में चुनाव होगा। 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 14 नवंबर को नतीजों का एलान होगा।
Published By : Sahitya Maurya
पब्लिश्ड 20 October 2025 at 11:33 IST