अपडेटेड 22 October 2025 at 16:14 IST
'लालू परिवार का यही दुर्भाग्य है, जिसने 20 साल सींचने का काम किया...', नीतीश को लाचार CM बताने पर सम्राट चौधरी का तेजस्वी पर पलटवार
सम्राट चौधरी ने राजद शासनकाल में नौकरियों के मुद्दे पर लालू परिवार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, "उनके पिताजी (लालू प्रसाद यादव) 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे, बिहार की जनता ने देखा है। उन्होंने 94,000 लोगों को भी नौकरी नहीं दी।"
बिहार के उपमुख्यमंत्री और तारापुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने लालू परिवार को बिहार के विकास को लेकर किए गए कार्यों पर घेरा और उनके शासनकाल की तुलना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल से की।
तेजस्वी ने नीतीश को बताया था लाचार सीएम
गया में मीडिया से बातचीत में सम्राट चौधरी ने कहा, "लालू परिवार का यही दुर्भाग्य है कि जिसने 20 साल तक बिहार को सींचने का काम किया, इस तरह का बयान उनके बेटे (तेजस्वी यादव) को क्या देना चाहिए...ये दुर्भाग्य है और लोकतंत्र के लिए शर्मसार है।" उनका जवाब तेजस्वी यादव द्वारा हाल ही में दिए गए उस बयान की तरफ था, जिसमें उन्होंने सीएम नीतीश को लाचार सीएम बताया था।
उपमुख्यमंत्री ने राजद शासनकाल में नौकरियों के मुद्दे पर लालू परिवार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, "उनके पिताजी (लालू प्रसाद यादव) 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे, बिहार की जनता ने देखा है। उन्होंने 94,000 लोगों को भी नौकरी नहीं दी।"
सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को सराहा
इसके विपरीत, सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यों की जमकर तारीफ की और रोजगार के क्षेत्र में किए गए काम का ब्योरा दिया। उन्होंने दावा किया, "नीतीश कुमार ने अभी तक अपने शासनकाल में 18 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी।"
सम्राट चौधरी ने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काम करने में विश्वास रखते हैं, न कि सिर्फ घोषणाएं करने में। उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार काम करते हैं, घोषणा नहीं करते हैं।"
आपको बता दें कि डिप्टी सीएम का यह बयान ऐसे समय आया है जब बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म है और राजद व भाजपा-जदयू गठबंधन के बीच तीखी बयानबाजी चल रही है।
Published By : Subodh Gargya
पब्लिश्ड 22 October 2025 at 16:14 IST