अपडेटेड 6 October 2025 at 11:12 IST

Bihar Election: बिहार में बजेगा चुनावी बिगुल, आज होगा तारीखों का ऐलान, शाम 4 बजे EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। आज चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। शाम 4 बजे चुनाव आयोग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों और शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा करेगा।

Follow :  
×

Share


Election Commission PC on Bihar Election 2025 today | Image: X

Bihar Election 2025: बिहार में चुनावी बिगुल बजने जा रहा है। आज (6 अक्टूबर) बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा। चुनाव आयोग (EC) शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव 2025 के लिए तारीखों और शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा करेगा। इससे पहले निर्वाचन आयोग की एक टीम 4 और 5 अक्टूबर को राज्य के दौरे पर रही। बीते दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने PC कर ऐलान किया था कि 22 नवंबर से पहले बिहार में चुनाव कराएं जाएंगे। 

दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव आयोग की ये पीसी होगी। बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आचार संहिता लागू (Code of Conduct) हो जाएगी। 

छठ के बाद होंगे चुनाव?

हाल ही में चुनाव आयोग के साथ एक बैठक में राजनीतिक दलों ने छठ महापर्व के तुरंत बाद चुनाव कराने जाने के सुझाव दिए गए हैं। दरअसल, छठ के दौरान बड़ी संख्या में राज्य के बाहर रहने वाले लोग अपने घर आते हैं। ऐसे में छठ के बाद तुरंत चुनाव कराने के सुझाव के पीछे का मकसद ये है कि जो लोग अपने घर आएंगे, उन्हें भी मतदान में शामिल होने का अवसर मिलेगा। बता दें कि इस बार छठ पूजा 2025 में 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक मनाई जाएगी।

कितने चरणों में होंगे चुनाव? 

इसके अलावा पार्टियों की ओर से चुनाव आयोग को कम से कम चरणों में भी चुनाव कराने की सलाह दी। जानकारी के मुताबिक इस बार बिहार में एक या दो चरणों में कराए जाए जा सकते हैं। 

इससे पहले रविवार (5 अक्टूबर) को भी बिहार चुनाव को लेकर पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी। इसमें CEC ज्ञानेश कुमार ने चुनाव से जुड़ी तमाम जानकारियां साझा की थीं। उन्होंने 22 नवंबर से पहले चुनाव कराए जाने की बात कही।

22 नवंबर से पहले संपन्न होंगे चुनाव

CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा, "जब मतपत्र EVM में डाला जाता है, तो उस पर लगी तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट होती है, जिससे उसे पहचानना मुश्किल हो जाता है। हालांकि चुनाव चिन्ह बना रहता है। यह भी सुझाव दिया गया था कि सीरियल नंबर बड़ा होना चाहिए। इसलिए, बिहार चुनावों से शुरू होकर, देशभर में सीरियल नंबर का फॉन्ट बड़ा होगा और उम्मीदवारों की तस्वीरें रंगीन होंगी।"

उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने फैसला लिया है कि किसी भी मतदान केंद्र पर 1200 से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे। मतदाताओं के पास जाते समय बूथ-स्तरीय अधिकारियों की बेहतर पहचान के लिए पहचान पत्र जारी किए गए हैं। मोबाइल फोन बूथ के बाहर एक कमरे में जमा किए जा सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरे बिहार में लागू की जाएगी... हर मतदान केंद्र पर 100% वेबकास्टिंग होगी।

CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा कि सुनने में आता था कि वोटर ID कार्ड मिलने में देरी होती थी। अब चुनाव आयोग ने ऐसी व्यवस्था की है कि वोटर को 15 दिन के अंदर उनका वोटर आईडी कार्ड मिल जाएगा।

यह भी पढे़ं: 'ऐसे लोगों को सेवा का मौका देंगे', पवन सिंह की पत्नी ने रोते हुए बनाया VIDEO, लगाए आरोप; बिहार चुनाव के बीच विवादों में पावर स्टार
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 6 October 2025 at 09:59 IST