अपडेटेड 4 November 2025 at 09:00 IST

Bihar Election: पहले चरण के लिए आज थम जाएगा प्रचार का शोर, आखिरी दिन प्रचार करेंगे ये दिग्गज; 6 नवंबर को वोटिंग

बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए आज, 4 नवंबर को प्रचार का शोर थम जाएगा। प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन सभी दलों के स्टार प्रचारक चुनावी मैदान में उतरेंगे और वोटरों को लुभाने की कोशिश करेंगे।

Follow :  
×

Share


चिराग पासवान और तेजस्वी-राहुल गांधी | Image: @iChiragPaswan/Rashtriya Janata Dal/X

बिहार विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। मंगलवार को पहले चरण के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। 6 नवंबर को पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों के स्टार प्रचारक मैदान में उतरेंगे। बीजेपी के कई केंद्रीय मंत्री प्रचार के आखिरी दिन जनसभाओं को संबोधित करेंगे तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रदेश में आज तीन रैलियों में हुंकार भरेंगे। वहीं, तेजस्वी यादव भी अलग-अलग जिले में रैलियां करेंगे।

बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए आज, 4 नवंबर को प्रचार का शोर थम जाएगा। प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन सभी दलों के नेता प्रचार अभियान में पूरा ताकत झोकेंगे। भाजपा, जदयू, राजद और कांग्रेस सहित सभी दलों के दिग्गज वोटरों को लुभाने के लिए मैदान में उतरेंगे। शाम 6 बजे प्रचार का शोर समाप्त हो जाएगा। इस चरण की सभी सीटों पर 6 नवंबर को मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद करेंगे।

BJP के ये दिग्गज आज भरेंगे हुंकार

बीजेपी ने पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन अपने केंद्रीय नेताओं को मैदान में उतारा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार के अलग-अलग में जिलों तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा दो जनसभाओं में हिस्सा लेंगे, जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चार स्थानों पर प्रचार करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को भी बिहार में चार रैलियों में हुंकार भरेंगे।

राहुल-तेजस्वी यहां करेंगे जनसभा

विपक्ष की ओर से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार के आखिरी दिन धुंआधार रैलियां करेंगे। राहलु गांधी आज औरंगाबाद, कुटुंबा और वजीरगंज में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं, तेजस्वी यादव एक ही दिन में 17 रैलियों को संबोधित कर महागठबंधन के पक्ष में माहौल बनाएंगे और मतदाताओं को लुभाने को कोशिश करेंगे।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और रालोमो अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। AIMIM समेत अन्य दलों के नेता चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रैलियों और रोड शो के जरिए मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें: EXPLAINER/ पहले चरण के चुनाव में NDA-महागठबंधन में कहां किसकी भिड़ंत? पूरा समीकरण

 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 4 November 2025 at 09:00 IST