अपडेटेड 25 September 2025 at 14:08 IST

Bihar Election: जल्द बजेगा चुनावी बिगुल, दिवाली से पहले कभी भी हो सकता है तारीखों का ऐलान, निर्वाचन आयोग ने CS को लिखी चिट्ठी

बिहार के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक समेत विभिन्न अधिकारियों को चिट्ठी लिखी गई है, जिसमें खास निर्देश दिए गए हैं।

Follow :  
×

Share


Bihar Assembly Election 2025 | Image: ANI

बिहार विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई। सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है और तैयारियां भी शुरू कर दी है। वहीं,चुनाव प्रचार-प्रसार भी जोरों पर है। सीट और प्रत्याशियों के नाम पर सभी दलों में मंथन चल रहा है। इस बीच चुनाव की तारीख को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 6 अक्टूबर, 2025 के बाद कभी भी हो सकती है।


दरअसल, बिहार के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बिहार के मुख्य सचिव और टॉप अधिकारियों को एक पत्र लिखा है जिसमें 6 अक्टूबर तक सभी ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया को पूरा करने को कहा गया है। निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार को निर्देश जारी करते हुए 6 अक्टूबर तक सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले व पदस्थापन की प्रक्रिया पूरी करने को कहा है। साथ ही, इस तारीख तक तबादलों से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट भी सौंपने का आदेश दिया गया है।

निर्वाचन आयोग ने CS को लिखी चिट्ठी

निर्वाचन आयोग ने मुख्य सचिव को लेटर लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह की अनियमितता न हो। आयोग ने पत्र में यह भी स्पष्ट किया है कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपने गृह जिले में तैनात नहीं होगा। इसके अलावा, जिन कर्मचारियों का एक ही स्थान पर तीन साल या उससे अधिक का कार्यकाल पूरा हो चुका है, उनका तबादला 30 नवंबर, 2025 से पहले अनिवार्य रूप से किया जाएगा।

कब होगा चुनाव की तारीखों की घोषणा

मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग की एक टीम जल्द ही बिहार का दौरा कर सकती है ताकि चुनावी तैयारियों का जायजा लिया जा सके। EC के लेटर के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार चुनाव की घोषणा 6 अक्टूबर के बाद कभी भी हो सकती है। मुख्य चुनाव आयुक्त बिहार दौरे पर इसकी औपचारिक घोषणा कर सकते हैं। ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा छठ और दीवाली के बीच हो सकती है और  चुनाव अक्टूबर के आखिर या नवंबर के महीने की शुरुआत में आयोजित हो सकते हैं।
 

यह भी पढ़ें:  खड़गे ने वोटर लिस्ट से छेड़छाड़ वाला अलापा राग तो BJP ने किया पलटवार

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 25 September 2025 at 13:50 IST