अपडेटेड 8 October 2025 at 12:09 IST

‘40 साल का हो गया, मेरा मन नहीं करता कि जब घर लौटूं…’; पत्नी ज्योति के आरोपों पर जवाब देते हुए भावुक हुए पवन सिंह

Pawan Singh: पवन सिंह ने कहा कि ज्योति सिंह के साथ उनके तलाक का मामला पिछले 3-4 सालों से चल रहा है। दोनों के बीच अब नजदीकियां संभव नहीं हैं।

Follow :  
×

Share


Pawan Singh | Image: R Bharat

Pawan Singh: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी पत्नी ज्योति सिंह के आरोपों पर जवाब दिया है। वो मीडिया के सामने भावुक हो गए और कहने लगे कि आखिर वो भी एक इंसान हैं। वो भी कभी-कभी थक जाते हैं। उन्होंने ज्योति के बयान पर सवाल भी उठाए।

पवन सिंह ने कहा कि ज्योति सिंह के साथ उनके तलाक का मामला पिछले 3-4 सालों से चल रहा है। दोनों के बीच अब नजदीकियां संभव नहीं हैं। उन्होंने सवाल किया कि जो अपनापन ज्योति आज दिखा रही हैं, वो बिहार विभानसभा चुनाव से एक महीने या दो महीने पहले क्यों नहीं दिखाया।

पवन सिंह ने पत्नी ज्योति के आरोपों पर दिया जवाब 

भोजपुरी सिंगर ने आगे बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि ज्योति के पिता रामबाबू सिंह ने उनसे कहा था कि उनकी बेटी को विधायिका बना दूं, उसके बाद फिर उन्हें साथ रखना या ना रखना उनकी मर्जी है। उन्होंने ज्योति पर हमला तेज करते हुए कहा कि ‘मुझे उम्मीद नहीं थी कि आप विधायक बनने के लिए इस हद तक गिर सकती हैं’।

पवन सिंह ने कहा कि उनके पास उनके माता-पिता के दिए हुए संस्कार हैं। वो कभी मर्यादा से बाहर नहीं जा सकते। इतना ही नहीं, पावर स्टार आगे भावुक भी हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि अब वो 40 साल के हो गए हैं, क्या उनका मन नहीं करता कि जब वो घर पहुंचे तो उनका दरवाजा उनकी बेटी या बेटा खोले। अभी उनका स्टाफ दरवाजा खोलता है।

'मर्द का दर्द किसी को नहीं दिखता'

पवन सिंह ने कहा कि वो दिन में 10-15 घंटे मेहनत करते हैं। लोगों के प्यार ने ही उन्हें आज भोजपुरी इंडस्ट्री का सुपरस्टार और पावर स्टार बनाया है। उन्होंने आगे कहा- ‘आखिर मैं भी तो एक इंसान हूं। थक जाता हूं कभी कभी’। उन्होंने कहा कि महिला की हर बात पर लोगों के आंसू गिर जाते हैं लेकिन मर्द का दर्द किसी को नहीं दिखता। 

ये भी पढ़ेंः बिहार चुनाव से ठीक पहले पवन सिंह को मिली Y प्‍लस सिक्योरिटी, 2 कमांडो-11 सुरक्षाकर्मी हर वक्‍त रहेंगे तैनात; IB ने बताया जान को खतरा

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 October 2025 at 12:09 IST