अपडेटेड 6 October 2025 at 14:29 IST
Bihar Election: चुनावी बिगुल से पहले JDU ने विपक्ष को ललकारा, 'इस बार जनता स्थाई रूप से घर बैठा देगी'
Bihar Assembly Election Date Announcement: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज हो जाएगा। निर्वाचन आयोग शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा और तारीखों का ऐलान होगा। बिहार में चुनावी बिगुल बजने से पहले JDU बिहार अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने विपक्ष को ललकारा है। उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कह दिया कि 2025 में जनता विपक्ष को स्थाई रूप से घर बैठा देगी।
Bihar Assembly Election Date: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज हो जाएगा। निर्वाचन आयोग शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा और तारीखों का ऐलान होगा। बिहार में चुनावी बिगुल बजने से पहले JDU बिहार अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने विपक्ष को ललकारा है। उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कह दिया कि 2025 में जनता विपक्ष को स्थाई रूप से घर बैठा देगी।
उमेश कुशवाहा ने कहा कि हम लगातार चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। हमने NDA कार्यकर्ता सम्मेलन किया। हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। हम चाहते हैं कि चुनाव जल्द हों। सीट शेयरिंग पर काफी चर्चा हो चुकी है।
नीतीश कुमार के हाथ में रहेगा बागडोर
JDU बिहार अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने मीडिया से बातचीत में ये भी साफ किया कि सत्ता की बागडोर नीतीश कुमार के हाथ में ही रहने वाली है। वहीं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि चुनाव आयोग अगर आज तारीखों का ऐलान करेगा तो हम इसका स्वागत करेंगे। हम चुनाव के लिए तैयार हैं।
इससे पहले निर्वाचन आयोग की एक टीम 4 और 5 अक्टूबर को राज्य के दौरे पर रही। बीते दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने PC कर ऐलान किया था कि 22 नवंबर से पहले बिहार में चुनाव कराएं जाएंगे।
दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव आयोग की ये पीसी होगी। बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आचार संहिता लागू हो जाएगी।
छठ के बाद होंगे चुनाव?
हाल ही में चुनाव आयोग के साथ एक बैठक में राजनीतिक दलों ने छठ महापर्व के तुरंत बाद चुनाव कराने जाने के सुझाव दिए गए हैं। दरअसल, छठ के दौरान बड़ी संख्या में राज्य के बाहर रहने वाले लोग अपने घर आते हैं। ऐसे में छठ के बाद तुरंत चुनाव कराने के सुझाव के पीछे का मकसद ये है कि जो लोग अपने घर आएंगे, उन्हें भी मतदान में शामिल होने का अवसर मिलेगा। बता दें कि इस बार छठ पूजा 2025 में 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक मनाई जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Bihar Election: बिहार में बजेगा चुनावी बिगुल, आज होगा तारीखों का ऐलान, शाम 4 बजे EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 6 October 2025 at 14:28 IST