अपडेटेड 6 November 2025 at 16:39 IST

Lakhisarai: चप्पल फेंकी, गोबर फेंका और मुर्दाबाद के नारे... डिप्टी CM विजय सिन्हा के साथ क्या-क्या हुआ? DIG बोले- कड़ी कार्रवाई होगी

Vijay Sinha attack News: वहीं, राजद की ओर से भी बयान आया है। लखीसराय में उपमुख्यमंत्री विजय सिंह की कार पर हुए हमले पर मोकामा से राजद प्रत्याशी वीणा देवी ने कहा, "उन्होंने खुद इसकी साजिश रची है। उन्होंने अपना वोट शेयर बढ़ाने के लिए यह सब करवाया है..." उन्होंने आगे कहा, "...मेरा पूरा परिवार यहां है और हमने मिलकर वोट डाला है..."

Follow :  
×

Share


बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा | Image: ANI/Vijay Sinha/X

Vijay Sinha attack News: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग जारी है। प्रदेश की 243 सीटों में 121 सीटों के लिए आज मतदान किया जा रहा है।

इस बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले और उनकी गाड़ी पर हमले की खबर सामने आई है। इसको लेकर लखीसराय में वोटिंग के दौरान जमकर हंगामा हुआ। जानकारी के मुताबिक, RJD समर्थकों ने डिप्टी CM विजय सिन्हा के काफिल पर हमला किया। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दावा किया है कि उनके काफिले पर आरजेडी समर्थकों ने हमला किया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान पत्थरबाजी भी की गई। डिप्टी सीएम पर हमले के बाद मुंगेर DIG ने जांच की बात कही है।

इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी -  मुंगेर DIG राकेश कुमार

मिली जानकारी के अनुसार, उपमुख्यमंत्री और लखीसराय से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा जब अपने निर्वाचन क्षेत्र के खोरियारी गांव में थे, तो राजद समर्थकों ने उनकी गाड़ी घेर ली, चप्पलें फेंकी, पत्थर और गोबर फेंका और "मुर्दाबाद" के नारे लगाए। घटना के बाद उपमुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात की।

न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, लखीसराय में मुंगेर DIG राकेश कुमार ने बताया, "मुझे फोन पर इस संबंध में सूचना प्राप्त हुई है और मुख्यालय से भी दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं... यहां के जो प्रत्याशी हैं और उपमुख्यमंत्री हैं, उनसे मेरी बात भी हुई है।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं इतना जरूर कहना चाहूंगा कि इस घटना के पीछे जो भी लोग जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ बहुत कड़ी कार्रवाई होगी। इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी, जांच भी होगी और और बहुत कड़ी कार्रवाई होगी..."

लखीसराय SP अजय कुमार ने कहा, “जब सुबह पहुंचे थे, तो सब कुछ शांतिपूर्वक चल रहा था। अब जब वे(विजय कुमार सिन्हा) आए, तो अचानक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। हम अभी इसकी जांच कर रहे हैं।”

प्रशासन का निक्कमापन और कायरता साफ दिख रहा - विजय सिन्हा 

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री और  लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "यहां राजद MLC अजय और JDU से कांग्रेस में गए सुजीत कुमार ने मिलकर गांव के लोगों को धमकी दी। प्रशासन के साथ मिलकर लोगों को भगाया। नदियामा गांव में भाजपा के समर्थक लोगों को परेशान करने के लिए ये किया गया है... प्रशासन का निक्कमापन और कायरता साफ दिख रहा है।"
 

उन्होंने खुद इसकी साजिश रची है - राजद प्रत्याशी वीणा देवी

वहीं, राजद की ओर से भी बयान आया है। लखीसराय में उपमुख्यमंत्री विजय सिंह की कार पर हुए हमले पर मोकामा से राजद प्रत्याशी वीणा देवी ने कहा, "उन्होंने खुद इसकी साजिश रची है। उन्होंने अपना वोट शेयर बढ़ाने के लिए यह सब करवाया है..."

उन्होंने आगे कहा, "...मेरा पूरा परिवार यहां है और हमने मिलकर वोट डाला है..."

 

ये भी पढ़ें - Breaking: लखीसराय में भारी हंगामा, डिप्टी CM विजय सिन्हा के काफिले पर हमला; बोले- RJD के गुंडे बूथ कैप्चर करना चाहते हैं
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 6 November 2025 at 16:39 IST