अपडेटेड 8 February 2024 at 13:21 IST

Loksabha चुनाव से पहले महाराष्ट्र कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने छोड़ी पार्टी

Baba Siddiqui Resigns : बाबा सिद्दीकी मुंबई में कांग्रेस के एक प्रमुख अल्पसंख्यक चेहरा थे जो महाविकास अघाड़ी की गठबंधन सरकार के समय मंत्री भी थे।

Follow :  
×

Share


बाबा सिद्दीकी ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा | Image: Facebook Baba Siddiqui

Big Breaking News: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले महाराष्ट्र कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने बृहस्पतिवार (8 फरवरी) को पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने पार्टी छोड़ने की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि लगभग 5 दशकों तक पार्टी का सदस्य रहने के बाद कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।

आपको बता दें कि बाबा सिद्दीकी मुंबई में कांग्रेस के एक प्रमुख अल्पसंख्यक चेहरा थे जो महाविकास अघाड़ी की गठबंधन सरकार के समय मंत्री भी थे। उन्होंने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर @INCIndia को टैग करते हुए लिखा, 'मैंने एक युवा नेता के रूप में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली थी। यह 48 वर्षों तक चलने वाली एक महत्वपूर्ण यात्रा रही है। आज मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं। ऐसा बहुत कुछ है जिसे मैं व्यक्त करना चाहता हूं, लेकिन जैसा कि कहा जाता है कि कुछ चीजें अनकही ही रह जाएं तो बेहतर है। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जो इस यात्रा का हिस्सा रहे हैं।'

इफ्तार पार्टी के लिए जाने जाते हैं बाबा सिद्दीकी

कांग्रेस के पूर्व नेता ने यह कदम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अजीत पवार गुट को असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के रूप में मान्यता दिए जाने के कुछ दिनों बाद उठाया है। सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी वर्तमान में मुंबई के बांद्रा (पूर्व) से कांग्रेस विधायक हैं। बाबा सिद्दीकी अपनी इफ्तार पार्टियों के लिए जाने जाते हैं। उनकी पार्टियों में फिल्म और टेलिविजन जगत के बड़े-बड़े उद्योगपति शामिल होते हैं।

एक महीने में कांग्रेस को दूसरा बड़ा झटका

आपको बता दें कि इसके पहले महाराष्ट्र कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने इस्तीफा दिया था। अभी कांग्रेस देवड़ा के इस्तीफे से उबर भी नहीं पाई थी कि बाबा सिद्दीकी ने एक और इस्तीफा देकर कांग्रेस को लगातार दूसरा बड़ा झटका दे दिया है। सियासी गलियारों में इस बात को लेकर भी चर्चा हो रही है कि वो आने वाले समय में अजित पवार गुट वाले एनसीपी में शामिल हो सकते हैं। मौजूदा समय बाबा सिद्दीकी मुंबई के बांद्रा ईस्ट से पूर्व विधायक हैं। 

यह भी पढ़ेंः देश विकास कर रहा...काला टीका लगाने के लिए खड़गे जी का धन्यवाद- पीएम मोदी

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 8 February 2024 at 13:11 IST