अपडेटेड 8 February 2025 at 15:45 IST

'मोदी जी इस जन्म तो आप हमको नहीं हरा सकते..', हार पर केजरीवाल का बयान VIRAL, स्वाति मालीवाल बोलीं- अहंकार रावण का..

स्वाति मालिवाल ने अरविंद केजरीवाल के साल 2023 में एक चुनावी जनसभा में दिए गए उस बयान की याद दिलाते हुए तंज कसा है।

Follow :  
×

Share


हार पर केजरीवाल का बयान VIRAL, स्वाति मालीवाल बोलीं- अहंकार रावण का.. | Image: PTI/Shutterstock

Swati Maliwal Taunt on Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम लगभग आ चुके हैं। इस चुनाव परिणाम में बीजेपी की सुनामी में आम आदमी पार्टी हवा में उड़ गई है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे खुद पार्टी मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी सीट नहीं बचा पाए उन्हें बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने करारी शिकस्त दी है। वहीं इस हार को लेकर स्वाति मालिवाल ने अरविंद केजरीवाल को उनका बयान याद दिलाते हुए तंज कसा है।

स्वाति मालिवाल ने अरविंद केजरीवाल के साल 2023 में एक चुनावी जनसभा में दिए गए उस बयान की याद दिलाते हुए तंज कस रही हैं जिसमें अरविंद केजरीवाल कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, 'मैं नरेंद्र मोदी से कहना चाहता हूं कि आप इस जन्म में हमें, आम आदमी पार्टी को, दिल्ली में नहीं हरा सकते। इसके लिए आपको दूसरा जन्म लेना पड़ेगा।' स्वाति मालिवाल ने अरविंद केजरीवाल पर तंज सकते हुए अपने सोशल मीडिया पर लिखा, 'अहंकार रावण का भी नहीं बचा था…'

 

 

वहीं नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपनी हार पर आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को जनता के फैसले को स्वीकार करते हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी हार मान ली। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली में  27 साल बाद सत्ता में वापसी करने पर बधाई दी। अपने जारी किए गए वीडियो संदेश में, केजरीवाल ने विनम्रता के साथ चुनावी परिणाम को स्वीकार किया और बीजेपी से आग्रह किया कि वे उन वादों को पूरा करें, जिनसे जनता को उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा, “हम जनता के फैसले को पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं। मैं बीजेपी को इस जीत पर बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे उन सभी वादों को पूरा करेंगे, जिनके लिए जनता ने उन्हें वोट दिया है।”

यह भी पढ़ेंः शालीमार बाग-त्रि नगर में BJP की जीत, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता आगे
 

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 8 February 2025 at 15:45 IST