अपडेटेड 2 February 2025 at 15:45 IST

'इंदिरा जी का जमाना होता तो 12 लाख तक की आय वाले 10 लाख Tax देते...' कांग्रेस पर PM मोदी ने साधा निशाना

PM Modi News: दिल्ली चुनाव के प्रचार के लिए जनता के बीच पहुंचे पीएम मोदी ने कांग्रेस और आप के ऊपर जमकर निशाना साधा।

Follow :  
×

Share


पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला | Image: PTI

PM Modi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख करीब आते ही राजधानी दिल्ली में सियासी गलियारे की हलचल तेज हो गई है। मोदी सरकार ने तीसरे कार्यकाल का दूसरा पूर्ण बजट पेश कर मिडिल क्लास के लोगों को बड़ी राहत दी है। वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के आरकेपुरम में जनता के बीच पहुंचे। आरकेपुरम में पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...अगर नेहरू जी के जमाने में आप 12 लाख रुपये कमाते तो 12 लाख रुपये की आय पर आपकी एक चौथाई सैलरी सरकार वापस ले लेती। अगर आज इंदिरा जी का जमाना होता तो 12 लाख रुपये तक की आय पर आपके 10 लाख रुपये टैक्स में चले जाते। 10-12 साल पहले तक, कांग्रेस की सरकार में अगर आप 12 लाख रुपये कमाते तो आपको 2 लाख 60 हजार रुपया टैक्स देना होता। भाजपा सरकार के कल के बजट के बाद, साल में 12 लाख कमाने वाले को एक रुपया भी टैक्स नहीं देना पड़ेगा।"

12 लाख तक की आय वालों के लिए टैक्स में छूट

बता दें, बजट 2025 में मोदी सरकार ने 12 लाख तक कि सैलरी लेने वाले लोगों को टैक्स से मुक्त कर दिया। इससे मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिली है। जनता मोदी सरकार के इस कदम की सराहना कर रही है। वहीं विपक्ष लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर है।

पीएम मोदी ने केजरीवाल को घेरा

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा, "आज कल हम देख रहे हैं कि कैसे दिल्ली में वोटिंग से पहले ही झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं, आपदा के नेता पार्टी छोड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि लोग आपदा से नफरत करते हैं। दिल्ली के लोगों के गुस्से से आपदा पार्टी इतनी घबरा गई है कि हर घंटे झूठी घोषणाएं कर रही है। दिल्ली की जनता के सामने आपदा वालों का नकाब उतर चुका है।"

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 2 February 2025 at 15:45 IST