अपडेटेड 7 February 2025 at 14:45 IST

'पता नहीं बिकने लायक भी रहेंगे या नहीं इनके विधायक...', AAP के खरीद-फरोख्त के आरोपों पर मनोज तिवारी का पलटवार

मनोज तिवारी ने कहा कि अब आगे अपने राजनीतिक जीवन में केजरीवाल ट्वीट पर ही मिलेंगे। जनता तो नहीं बैठाने वाली, जिस तरह के इनके चाल-चरित्र और नियत है।

Follow :  
×

Share


Manoj Tiwari | Image: Ani

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव के नतीजों में अब कुछ घंटों का वक्त ही बाकी रह गया। हर किसी की नजरें चुनाव परिणामों पर टिकी हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के BJP पर लगाए आरोपों के खरीद-फरोख्त के आरोपों पर बवाल मच गया। LG वीके सक्सेना ने जांच तक के आदेश दे दिए। इस बीच पूरे मामले को लेकर BJP सांसद मनोज तिवारी का बयान सामने आया है।

चुनाव नतीजों से पहले AAP ने BJP पर खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए। केजरीवाल ने कहा कि उनके 16 उम्मीदवारों को कॉल आए हैं और उन्हें AAP छोड़ने के लिए 15-15 करोड़ ऑफर किए गए। BJP ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर शिकायत की। LG ने आरोपों पर जांच के आदेश दे दिए हैं।

AAP के आरोपों पर आया मनोज तिवारी का रिएक्शन

आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए इन आरोपों पर BJP सांसद मनोज तिवारी का बयान आया है। उन्होंने कहा कि अभी तो नतीजे भी नहीं आए। पता नहीं इनके विधायक कितने आएंगे। आएंगे भी कि नहीं आएंगे। वो बिकने लायक भी रहेंगे या नहीं... ये तो कल के बाद पता चलेगा, लेकिन इससे पहले से ऐसी बातें करके पता नहीं कौन सी सनसनी फैलाना चाहते हैं

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अब आगे अपने राजनीतिक जीवन में केजरीवाल ट्वीट पर ही मिलेंगे। जनता तो नहीं बैठाने वाली, जिस तरह के इनके चाल-चरित्र और नियत है। रही बात हॉर्स ट्रेडिंग की निश्चित तौर पर हमने इसे गंभीरता से ले रहे हैं। हम इसकी कंप्लेन भी कर रहे हैं। इन आरोपों का दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए। क्या आधार हैं इन आरोपों का। इस तरह के आरोप पर हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

मनोज तिवारी ने निशाना साधते हुए दिल्ली की जनता AAP से त्रस्त हो चुकी है। कोई ऐसा विभाग नहीं जो रो नहीं रहा। जैसे एग्जिट पोल आ रहा है मुझे पूरा विश्वास है कि कल (8 फरवरी) AAP, जो आज AAP-दा बन चुकी है वह चली जाएगी।

AAP ने लगाए BJP पर गंभीर आरोप

दिल्ली चुनाव के लिए मतदान खत्म होने और एग्जिट पोल्स के आंकड़े सामने आने के बाद AAP के कई नेताओं ने गंभीर आरोप लगाए। AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल से लेकर CM आतिशी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि BJP नतीजों से पहले ही उनके उम्मीदवारों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें 15-15 करोड़ का ऑफर किए जा रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन दावा किया कि पिछले 2 घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि AAP छोड़क उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हर एक को 15-15 करोड़ देंगे। ऐसे ही आरोप CM आतिशी, संजय सिंह समेत तमाम के बड़े नेताओं ने लगाए।

आदेश के बाद जांच में जुटी ACB

मामले में जांच के आदेश के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम मामले की जांच में जुट गई है। ACB ने एक बयान में कहा- "उन्हें LG की तरफ से जांच के लिए आदेश दिया गया है। तीनों लोगो से जानकारी लेने के लिए हमारी टीम जा रही है। जो आरोप हैं, उनमें कितनी सच्चाई है, क्या इस आरोप के बाबत कोई सबूत है। इसकी जांच की जाएगी।"

यह भी पढ़ें: जब गांव में CM योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचा 8 महीने का 'छोटा योगी', देखते ही लिया गोद में और खूब किया प्यार; VIDEO वायरल

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 7 February 2025 at 14:45 IST