अपडेटेड 8 February 2025 at 10:20 IST
और लड़ो आपस में...दिल्ली चुनाव के रुझानों को लेकर उमर अब्दुल्ला का AAP-कांग्रेस पर तंज, मीम शेयर कर लिए मजे
दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में आम आदमी पार्टी धूल चाटती नजर आ रही है। भारतीय जनता पार्टी बहुमत के आंकड़ों को पार कर चुकी है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में आम आदमी पार्टी धूल चाटती नजर आ रही है। भारतीय जनता पार्टी बहुमत के आंकड़ों को पार कर चुकी है। अगर यही रुझान नतीजों में तब्दील हुआ तो दिल्ली की सत्ता पर बीजेपी का कब्जा होगा। दूसरी तरफ रुझानों को लेकर INDIA अलायंस में कलह शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने गुस्सा जाहिर किया है और इसका ठीकरा गठबंधन न होने पर फोड़ा है।
अब्दुल्ला ने महाभारत से जुड़े डायलॉग के मीम्स को शेयर करते हुए लिखा है कि... और आपस में लड़ो। बता दें कि दिल्ली चुनाव की घोषणा के बाद ही उमर अब्दुल्ला ने इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के रोल पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन की मीटिंग नहीं हुई। अगर यह गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए ही था तो इसे स्पष्ट करना चाहिए। सभी सहयोगी दल अपने-अपने हिसाब से प्लान करें।
शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत
दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में बीजेपी 48 सीट और आम आदमी पार्टी (AAP) 20 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस को 1 सीट पर बढ़त है। यानी रुझानों में भाजपा बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है। दिल्ली में 5 फरवरी को 70 सीटों पर 60.54% मतदान हुआ था। 14 एग्जिट पोल आए। 12 में भाजपा और 2 में केजरीवाल की सरकार बनने का अनुमान जताया गया। दोपहर 12 बजे तक दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी, यह साफ हो जाएगा।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 8 February 2025 at 10:20 IST