अपडेटेड 31 January 2025 at 22:43 IST
गैंगस्टर नीरज बवाना के मामा और मुंडका से निर्दलीय उम्मीदवार रामवीर शौकीन के दफ्तर में घुसी तेज रफ्तार कार
दिल्ली चुनाव में मुंडका से निर्दलीय प्रत्याशी और जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवाना के मामा रामवीर शौकीन के कार्यालय में तेज रफ्तार कार के घुस जाने से घायल हो गए।
Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुंडका से निर्दलीय प्रत्याशी और जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवाना के मामा रामवीर शौकीन उनके कार्यालय में तेज रफ्तार कार के घुस जाने से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई इस घटना में कार एक मोटरसाइकिल को बचाने के लिए अपना रास्ता बदलते समय शौकीन के कार्यालय में घुसती हुई दिखायी दे रही है।
शौकीन ने विपक्षी दलों पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है, जबकि अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि निहाल विहार पुलिस थाने में सुबह 11:23 बजे एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना निलोठी गांव के 12वीं कक्षा के एक छात्र की गलती के कारण हुई जो अपने चाचा के साथ स्कूल में आयोजित विदाई समारोह में शामिल होने के लिए उधार ली गई कार से जा रहा था।
पुलिस ने बयान में कहा, “मोटरसाइकिल को बचाते समय उसने गलती से कार का एक्सीलेटर दबा दिया और घबराहट में स्टीयरिंग घुमा दी। कार उसके घर के ठीक बाहर स्थित रामबीर शौकीन के कार्यालय में जा घुसी।” उन्होंने बताया कि उस समय अंदर मौजूद शौकीन के पैर में चोट लग गई। उन्होंने कहा कि यह एक दुर्घटना थी न कि जानबूझकर किया गया हमला।
पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल से टक्कर से बचने के लिए चालक ने गाड़ी को तेजी से मोड़ा, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। शौकीन मुंडका विधानसभा क्षेत्र से पूर्व निर्दलीय विधायक हैं। वर्ष 2015 में उनके एक भूखंड से एके-47 बरामद होने के बाद उनके खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया गया था। वह 2018 में शहर के एक अस्पताल ले जाते समय पुलिस हिरासत से भाग गए थे और 2020 में पुनः उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 31 January 2025 at 22:43 IST