अपडेटेड 31 January 2025 at 23:06 IST

Delhi Election: केजरीवाल को एक और झटका, 8 MLAs का इस्तीफा; AAP के मंत्री गोपाल राय ने BJP के सिर फोड़ा ठीकरा

Delhi Election: दिल्ली चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल को ताबड़तोड़ झटका लगा है। 8वें विधायक ने इस्तीफा दिया तो आप मंत्री गोपाल राय ने BJP को जिम्मेदार बताया।

Follow :  
×

Share


अरविंद केजरीवाल के एक और विधायक ने दिया इस्तीफा। | Image: PTI

Delhi Election: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आज झटके पर झटके लगे हैं। ऐसे इसलिए, क्योंकि उनके 8 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा (8 AAP MLAs Resigns) दे दिया है। पहले 7 विधायकों ने इस्तीफा दिया था और अब 8वें विधायक गिरीश सोनी (AAP MLA Girish Soni Resigns) ने भी आप से इस्तीफा दिया है। हालांकि, आप ने इसका ठीकरा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सिर फोड़ दिया है।

त्रिलोकपुरी से AAP विधायक रोहित कुमार मेहरौलिया, जनकपुरी के दो बार के विधायक राजेश ऋषि, महरौली के विधायक नरेश यादव, पालम से विधायक भावना गौड़, कस्तूरबा नगर के विधायक मदन लाल, आदर्श नगर से पवन शर्मा और बिजवासन से बीएस जून के बाद मादीपुर से आप विधायक गिरीश सोनी का इस्तीफा सामने आया है।

गोपाल राय ने बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार

वहीं आप सरकार के मंत्री गोपाल राय ने इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, “बीजेपी कुछ भी कर ले, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने जा रही है। बीजेपी दो साल से पार्टी को खत्म करने की कोशिश कर रही है, लेकिन कुछ नहीं बिगाड़ पाई। जनता ने मन बना लिया है, काम करने वाली सरकार को लाना है, बीजेपी को नहीं।”

कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए नहीं लड़ रही है: आप 

कांग्रेस को घेरते हुए गोपाल राय ने कहा, “कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए नहीं लड़ रही है। बीजेपी आस लगाए बैठी है कि वोट बटेगा तो वो जीतेंगे। जिसका दिल्ली में एक विधायक नहीं, उनकी सरकार बनने की संभावना नहीं है। हमें देश में बीजेपी की नफरत की राजनीति को रोकना है। इस चुनाव में भी बीजेपी के हर षड्यंत्र का मुकाबला करेंगे। इस बार भी दिल्ली में बीजेपी की नैया डुबोएंगे। राहुल गांधी जानते हैं, बीजेपी अगर जीतती है तो इंडी गठबंधन का सफाया होगा।”

इस्तीफा देते हुए इन विधायकों ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया है। टिकट ना मिलने की वजह से विधायकों में नाराजगी थी, जिसकी वजह से इस्तीफा देने का निर्णय लिया। नरेश यादव ने अपना इस्तीफा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेजा और इस्तीफे में उन्होंने लिखा, "आम आदमी पार्टी का उदय भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए, अन्ना आंदोलन से भारतीय राजनीति से भ्रष्टाचार को मुक्त करने के लिए हुआ था लेकिन अब मैं बहुत दुखी हूं कि भ्रष्टाचार आम आदमी पार्टी बिल्कुल भी कम नहीं कर पाई बल्कि आम आदमी पार्टी ही भ्रष्टाचार के दलदल में लिप्त हो चुकी है।"

बेअदबी मामले में आरोपी होने पर वापस की थी टिकट

लगातार दो बार विधायक रहे नरेश यादव को तीसरी बार आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया था। लेकिन बेअदबी मामले में आरोप साबित होने के बाद नरेश यादव ने खुद ही टिकट वापस कर दिया था, जिसके बाद AAP ने महरौली से दूसरा उम्मीदवार मैदान में उतारा था।

इन विधायकों ने दिया इस्तीफा

  1. त्रिलोकपुरी से रोहित मेहरोलिया
  2. जनकपुरी से राजेश ऋषि
  3. कस्तूरबा नगर से मदनलाल
  4. आदर्श नगर से पवन शर्मा
  5. पालम से भावना गौर
  6. बिजवासन से बभूपेंद्र सिंह जून
  7. मेहरौली से नरेश यादव
  8. मादीपुर से गिरीश सोनी

बिजवासन से आम आदमी पार्टी के विधायक भूपिंदर सिंह जून और आदर्श नगर से विधायक पवन कुमार शर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें, पार्टी ने इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया है। इसके अलावा त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित महरौलिया, कस्तूरबा नगर से विधायक मदन लाल, जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि, पालम से विधायक भावना गौड़ ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस बार इन्हें भी पार्टी से टिकट नहीं मिली।

इसे भी पढ़ें: Budget 2025 Date and Time: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में कब पेश करेंगी बजट, कहां देख सकेंगे LIVE?

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 31 January 2025 at 23:06 IST