अपडेटेड 5 February 2025 at 13:21 IST
Delhi Election: 'गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं...', दिल्ली में वोटिंग के बीच सुनीता केजरीवाल ने कह दी बड़ी बात
नई दिल्ली विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने अपने पूरे परिवार के साथ वोट डाला। इस दौरान उन्होंने जनता से बड़ी अपील की।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। क्या आम क्या खास लोकतंत्र के महापर्व में सब बढ़ चढ़कर कर हिस्सा ले रहे हैं। चुनाव आयोग के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सुबह 11 बजे तक 19.59% मतदान हुआ है। AAP के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपने पूरे परिवार के साथ वोट डाला। इस दौरान उन्होंने जनता से बड़ी अपील की तो पत्नी सुनीता केजरीवाल ने इशारों-इशारों में बीजेपी पर हमला बोला।
दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है जिसमें 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। जहां आम आदमी पार्टी (AAP) तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश में है, वहीं भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) और कांग्रेस भी जीत का स्वाद चखना चाह रही है। दिल्ली में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। अब सबकुछ जनता के हाथ में है। इस बीच दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता से बड़ी अपील की है।
केजरीवाल की जनता से बड़ी अपील
नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं दिल्ली के सभी लोगों से विनती करना चाहूंगा कि सब लोग वोट डालने के लिए निकलें और अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करें। दिल्ली के विकास के लिए सभी लोग वोट डालें ऐसी ही मेरी सभी लोगों से विनती है। जाहिर तौर पर जो काम करेगा उन्हीं को जनता वोट देगी।
गुंडागर्दी नहीं बर्दाश्त करेंगे-सुनीता केजरीवाल
नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने इशारों-इशारों मे बीजेपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा, दिल्ली के लोग बहुत समझदार हैं। उन पर हमें पूरा विश्वास है। वे गुंडागर्दी नहीं बर्दाश्त करेंगे। हमें पूरा विश्वास है कि दिल्ली के लोग सही चुनाव करेंगे।
धर्मयुद्ध में सच्चाई, अच्छाई की जीत होगी-आतिशी
वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी व कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अतिशी ने कहा, मैंने कालका मैया का आशीर्वाद लिया है। मुझे विश्वास है कि दिल्ली के लोग धर्मयुद्ध में काम, सच्चाई, अच्छाई को अपना वोट जरूर देंगे।
699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
दिल्ली का यह विधानसभा चुनाव राष्ट्रीय राजधानी की राजनीति को नया आकार देने वाला है, जिसमें 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है और चुनाव के लिए दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में बने 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली में 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में केवल 56 प्रतिशत मतदाताओं ने भाग लिया था। मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 5 February 2025 at 13:12 IST