अपडेटेड 8 February 2025 at 15:53 IST

Delhi Election Results: राजौरी गार्डन से मनजिंदर, हरि नगर से श्याम शर्मा, जनकपुरी से आशीष सूद और उत्तम नगर से पवन शर्मा जीते

Delhi Results : राजौरी गार्डन में 63.06 फीसदी, हरि नगर में 60.74 फीसदी, जनकपुरी में 62.65 प्रतिशत और उत्तम नगर में 61.66 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया।

Follow :  
×

Share


राजौरी गार्डन, हरि नगर, जनकपुरी, उत्तम नगर सीट चुनाव परिणाम | Image: R Bharat

Delhi Assembly Election Results : दिल्ली में 27 साल के बाद भारतीय जनता पार्टी का कमल खिला है। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के चुनाव नतीजों में बीजेपी को जनता ने जबरदस्त जनादेश दिया है। हालांकि दिल्ली की जनता की अदालत में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया बेईमान साबित हो गए हैं। दिल्ली में चुनावों से पहले खुद को कट्टर ईमानदार बताने वाले केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने जनता की अदालत में जाने का ऐलान किया था। हालांकि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी के झाड़ू को तिनके-तिनके की तरह बिखेर दिया है।

फिलहाल यहां दिल्ली की 4 विधानसभा सीटों के नतीजों पर नजर है। इन सीटों में राजौरी गार्डन, हरि नगर, जनकपुरी और उत्तम नगर विधानसभा शामिल हैं। वोटिंग की बात करें तो राजौरी गार्डन में 63.06 फीसदी, हरि नगर में 60.74 फीसदी, जनकपुरी में 62.65 प्रतिशत और उत्तम नगर में 61.66 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया।

Delhi Assembly Election Results : राजौरी गार्डन, हरि नगर, जनकपुरी और उत्तम नगर में बीजेपी की जीत

  • राजौरी गार्डन- बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा 18190 वोट से जीते।
  • हरि नगर- बीजेपी के श्याम शर्मा 6632 वोट से जीते।
  • जनकपुरी- बीजेपी के आशीष सूद 18 हजार से अधिक वोट से जीते।
  • उत्तम नगर- बीजेपी के पवन शर्मा 20 हजार से अधिक वोट से जीते।

Delhi Assembly Election Results : शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिला

Delhi Assembly Election Results Live: दिल्ली में मतगणना की शुरुआत से ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती दिखी। चुनाव आयोग के सुबह साढ़े 10 बजे तक के रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा भी पार कर लिया था। साढ़े 10 बजे तक के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 42 विधानसभा सीटों पर बढ़त बनाए हुए थी, जबकि आम आदमी पार्टी 28 सीटों पर आगे रही। कांग्रेस का यहां एक नंबर तक नहीं आया।

Delhi Assembly Election Results : दिल्ली में 8 बजे शुरू हुई थी वोटों की गिनती

Delhi Assembly Election Results: दिल्ली में वोटों की गिनती 8 बजे शुरू हुई। शुरुआती रुझानों से ही बीजेपी ने बढ़त बनाई। तेजी से बीजेपी के प्रत्याशी दिल्ली की प्रमुख सीटों पर भी बढ़त बनाकर चलते रहे।

दिल्ली की 4 सीटों पर कौन-कौन प्रमुख उम्मीदवार

राजौरी गार्डन विधानसभा सीट ( Rajouri Garden Election Results 2025 ): बीजेपी ने मनजिंदर सिंह सिरसा, AAP ने धनवंती चंदेला और कांग्रेस ने धर्मपाल चंदेला को उतारा है। 

हरि नगर विधानसभा सीट ( Hari Nagar Election Results 2025 ): से बीजेपी के टिकट पर श्याम शर्मा हैं तो AAP से राज कुमारी ढिल्लों और कांग्रेस से प्रेम शर्मा उम्मीदवार हैं।

जनकपुरी विधानसभा सीट ( Janakpuri Election Results 2025 ): बीजेपी ने आशीष सूद, AAP ने प्रवीण कुमार और कांग्रेस ने हरबनी कौर को टिकट दिया। 

उत्तम नगर विधानसभा सीट ( Uttam Nagar Election Results 2025 ): पवन शर्मा बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे तो पोश बालियान ने AAP और मुकेश शर्मा ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा है। 

यह भी पढ़ें: मोतीनगर, मादीपुर से तिलक नगर और विकासपुरी तक... इन 4 सीटों पर कौन मारेगा बाजी

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 February 2025 at 06:54 IST