अपडेटेड 9 February 2025 at 16:06 IST

'डूबते को तिनके का सहारा', 0 की हैट्रिक लगाने पर कांग्रेस नेता की सफाई, कहा- हमने बेहतर किया, AAP को ज्यादा नुकसान

दिल्ली के चुनावी नतीजों पर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि कांग्रेस ने पहले से बेहतर प्रदर्शन किया है हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है।

Follow :  
×

Share


Alka Lamba | Image: Facebook

Delhi Results: दिल्ली विधानसभा में चुनावों में लगातार तीसरी बार हाथ खाली रहा, कांग्रेस के खाते में एक भी सीट नसीब नहीं हुई। आम आदमी पार्टी  22 सीटों के साथ दूसरे नंबर की पार्टी रही और सत्ता गंवा बैठी, वहीं दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी ने 48 सीटों के साथ धमाकेदार वापसी की है।

दिल्ली के चुनावी नतीजों पर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि कांग्रेस ने पहले से बेहतर प्रदर्शन किया है हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है। आम आदमी पार्टी के हाथ में सरकार थी, सत्ता थी, भ्रष्टाचार में घिरने के बाद जो भी नुकसान होना था, वह उनका होना था और उनका हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हार जाते हैं, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, सौरभ भारद्वाज, पूरी पार्टी हार गए। खोया उन्होंने हमने कुछ नहीं खोया हमने पाया है और यकीनन भाजपा इसका लाभ उठाने में कामयाब रही। सरकार बीजेपी की बनी है।

सबसे बड़ा नुकसान आम आदमी पार्टी का हुआ- अलका लांबा

अलका लांबा ने तंज कसते हुए कहा कि सबसे बड़ा लूजर और नुकसान अगर किसी का हुआ है तो वह आम आदमी पार्टी का हुआ है, अब आप पार्टी के 22 विधायक बचा सकते हो तो बचा लो। पहले आप बोल रहे थे कि इतने करोड़ों रुपए का लालच दिया जा रहा है, साबित नहीं किया, सब झूठे आरोप लगाते रहे, अब हम आपको बता रहे हैं, 22 विधायक हैं आपके पास, बचा सकते हो तो बचा लीजिएगा क्योंकि अब आपकी पकड़ भी पार्टी में संगठन पर कमजोर हो चुकी है पंजाब भी अगर संभाल सकते हो तो आप संभाल लीजिए। क्योंकि आप मुख्यमंत्री थे, आप संयोजक थे, आपकी सरकार थी, सत्ता थी, ब्लैकमेलिंग का काम पार्टी के अंदर बाहर दिल्ली- पंजाब आपने बहुत किया लेकिन अब मुझे नहीं लगता कि कोई भी उनकी तानाशाही चल पाएगी या कोई भी उनकी ब्लैकमेलिंग में आएगा, अब बराबरी का जवाब दिया जाएगा।

भाजपा की विचारधारा की दिल्ली में कोई जगह नहीं- अलका लांबा

अलका लांबा ने कहा कि भाजपा की विचारधारा एजेंडा तौर तरीके इस चीज की दिल्ली में कहीं कोई जगह नहीं है। देश में चाहे इन्होंने जो करना है वह किया होगा लेकिन दिल्ली के मतदाता जिन्होंने वोट भी दिया है, अगर इस तरह की धर्म को लेकर, नाम परिवर्तन को लेकर, आप हालात बदलिए, आप यमुना का पानी दूषित है उसे साफ करिए, हवाएं जहरीली हैं, अपराध बढ़ रहा है, अगर आप इन चीजों पर काम नहीं करेंगे तो यह दिल्ली के वोटर हैं यह ना इसने केजरीवाल को बख्शा ना आपको बख्शेंगे। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली को मिलेगा 'सरदार' CM? BJP इसलिए खेल सकती है मास्टरस्ट्रोक

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 9 February 2025 at 16:06 IST