अपडेटेड 8 February 2025 at 12:45 IST
Delhi Elections Result: 'मैंने बार-बार बताया लेकिन शराब, धन दौलत...', दिल्ली में AAP पिछड़ी तो केजरीवाल पर बरसे अन्ना हजारे
अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने शराब की दुकानों पर फोकस किया और धन-दौलत के चक्कर में बह गए।
Anna Hazare on Delhi Election Result: दिल्ली की सत्ता से आम आदमी पार्टी दूर होती दिख रही है। रुझानों ने पूर्ण बहुमत के साथ BJP की सरकार दिल्ली में बनती दिख रही है। दिल्ली चुनाव के इन नतीजों पर समाजसेवी और अरविंद केजरीवाल के 'राजनीतिक गुरु' अन्ना हजारे का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने दिल्ली में AAP की हार की वजह बता दी।
अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने शराब की दुकानों पर फोकस किया और धन-दौलत के चक्कर में बह गए। उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें (केजरीवाल) बहुत समझाया, लेकिन समझ नहीं आया।
केजरीवाल पर साधा अन्ना हजारे ने निशाना
दिल्ली चुनाव के लिए जारी मतगणना के बीच अन्ना हजारे ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं पहले से कह रहा हूं। चुनाव लड़ते समय एक उम्मीदवार का चरित्र अच्छा होना चाहिए। उनके विचार अच्छे होने चाहिए और छवि पर कोई दाग भी नहीं होना चाहिए। जीवन में त्याग होना और अपना अपमान पीने की शक्ति होनी चाहिए। ये गुण उम्मीदवार में हैं, तो मतदाताओं को विश्वास होता है कि ये हमारे लिए कुछ करने वाला है।" उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें बार-बार बताया, लेकिन उनके दिमाग में नहीं आया। इस बीच शराब का मुद्दा आया। शराब क्यों आई? लालच और पैसे के कारण।
अन्ना हजारे ने कहा कि वो (अरविंद केजरीवाल) शराब और पैसे में उलझ गए, जिससे उनकी छवि खराब हुई और इसलिए उन्हें चुनाव में कम वोट मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने नई पार्टी पर विश्वास किया था, लेकिन आगे चलकर शराब की दुकान बढ़ाने के कारण उसकी (अरविंद केजरीवाल) छवि खराब होने लगी। निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा ही भगवान की पूजा होती है, ये उनके समझ में नहीं आया, जिसके कारण वो गलत रास्ते पर गया।"
‘बात चरित्र की, फिर शराब में लिप्त…’
अन्ना ने यह भी कहा कि लोगों ने देखा कि वह बात तो चरित्र की करते हैं लेकिन शराब में लिप्त हो जाते हैं। राजनीति में आरोप लगते हैं। किसी को यह साबित करना पड़ता है कि वह दोषी नहीं है। सच सच ही रहेगा। उन्होंने कहा कि जब बैठक हुई, तो मैंने यह तय कर लिया किमैं पार्टी का हिस्सा नहीं रहूंगा और मैं उस दिन से अलग हूं।
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार अबतक के जो रुझान सामने आए उसमें BJP 46 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं AAP 24 सीटों पर ही आगे है, जो 36 के बहुमत से बहुत दूर है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 8 February 2025 at 12:14 IST