अपडेटेड 9 February 2025 at 10:07 IST

शानदार जीत के बाद पैतृक आवास पहुंचे प्रवेश वर्मा, दादा भैरव मंदिर में की पूजा, पिता को याद कर कही बड़ी बात

दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड़ जीत हासिल करने के बाद BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा रविवार को अपने पैतृक गांव मुंडका पहुंचे।

Follow :  
×

Share


Parvesh Verma | Image: ANI

दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड़ जीत हासिल करने के बाद BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा रविवार को अपने पैतृक गांव मुंडका पहुंचे। मुंडका पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने दादा भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। 
 

प्रवेश वर्मा का उनके पैतृक गांव मुंडका के लोगों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। पगड़ी पहनाकर प्रवेश वर्मा को जीत की बधाई दी। अपनी जीत पर नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा के विजयी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, "पार्टी ने, हमारे प्रधानमंत्री ने मुझे नई दिल्ली से चुनाव लड़ने का मौका दिया, मैं उनका धन्यवाद करता हूं। भाजपा के सभी नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई। हमारी सरकार दिल्ली देहात, पूरी दिल्ली, सभी कॉलोनियों के लिए अच्छे काम करेगी। 

पिता को याद कर प्रवेश वर्मा ने कही बड़ी बात

अपने पिता को याद कर प्रवेश वर्मा ने कहा, डॉ साहब सिंह वर्मा द्वारा जो काम, जो सपने अधूरे रह गए थे, उन्हें पूरा किया जाएगा। हम प्रधानमंत्री मोदी के विजन को आगे बढ़ाएंगे। काम बहुत है, चुनौतियां बहुत हैं, हम उन सभी को पार करेंगे। हम दिल्ली को एक बहुत खूबसूरत राजधानी बनाएंगे, जिस पर हम सभी को गर्व हो। 

CM बनने के सवाल पर क्या बोले प्रवेश वर्मा

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से हराने वाले प्रवेश वर्मा इस समय दिल्ली के अगले सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। हालांकि मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर प्रवेश वर्मा ने कहा, दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा ने लोगों का भी आभार व्यक्त किया और इसे ‘‘राष्ट्रीय राजधानी की जनता की जीत’’ बताया। आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल नयी दिल्ली सीट पर वर्मा से 4,089 मतों के अंतर से हार गए। केजरीवाल ने इस सीट पर 2013, 2015 और 2020 में जीत हासिल की थी।
 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में BJP की बंपर जीत के बाद देशभर में कार्यकर्ताओं का जश्न- PHOTO

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 9 February 2025 at 09:33 IST