अपडेटेड 8 February 2025 at 14:17 IST
BIG BREAKING: कालकाजी सीट पर भारी उल्टफेर, CM आतिशी जीतीं, BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को कांटे की टक्कर में हराया
कालकाजी सीट पर भारी उल्टफेर के बाद अब फैसला आ गया है। यहां से AAP उम्मीदवार और दिल्ली की CM आतिशी ने जीत दर्ज की है।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के रुझानों के बाद अब हार जीत के परिणाम भी सामने आने लगे हैं। दिल्ली में 'झाड़ू' का तिनका बिखर गया है। आम आदमी पार्टी बूरी तरह दिल्ली चुनाव हारते नजर आ रही है। AAP के बड़े दिग्गज नेता चुनाव हार गए हैं। यहां तक की पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी अपनी सीट बचा नहीं। सिसोदिया का सीट बदलना भी नुकसान का सौदा साबित हुआ वो जंगपुरा से चुनाव हार गए। मगर दिल्ली की सीएम आतिशी कांटे की टक्कर में अपनी सीट बचा ली।
कालकाजी सीट पर भारी उल्टफेर के बाद अब फैसला आ गया है। यहां से AAP उम्मीदवार और दिल्ली की CM आतिशी ने जीत दर्ज की है। कांटे की टक्कर में आतिशी ने बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी को हराया है। आम आदमी पार्टी ने कालकाजी सीट पर अपना दबदबा कायम रखा। BJP 30 सालों से यहां जीत की तलाश में हैं, मगर इस बार भी पार्टी को यहां निराशा हाथ लगी। बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधुड़ी को आतिशी ने करारी शिकस्त दे दी।
कालकाजी सीट पर BJP की हार
आम आदमी पार्टी (AAP) ने कालकाजी सीट पर साल 2015 और 2020 में जीत हासिल की थी और इस बार हैट्रिक पूरी कर ली। मगर दिल्ली चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने से पार्टी चूक गई। इधर बीजेपी के खेमे में चारों तरफ खुशी की लहर है। रुझानों/नतीजों में भारतीय जनता पार्टी के खाते में 47 सीटें हैं जबकि आम आदमी पार्टी 23 सीटों पर दबदबा बनाए हुए है।
केजरीवाल की करारी हार
नई दिल्ली सीट पर भी बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को कड़ी शिकस्त दे दी। दिल्ली के तीन बार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवेश वर्मा ने 4 हजार से अधिक वोटों से हराया है। अपनी जीत पर प्रवेश वर्मा ने कहा, "मैं नई दिल्ली के अपने मतदाताओं, लाखों कार्यकर्ताओं और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं। यह जीत प्रधानमंत्री मोदी की है क्योंकि दिल्ली के लोगों ने उन पर अपना विश्वास जताया है।
जीत पर क्या बोले प्रवेश वर्मा
AAP पर हमला बोलते हुएल प्रवेश वर्मा ने कहा, हमारी प्राथमिकता महिलाओं को 2500 रुपये, भ्रष्टाचार पर SIT का गठन, यमुना रिवर फ्रंट का निर्माण, दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाना है। हम ऐसी पार्टी में काम करते हैं, जहां पार्टी का विधायक दल (मुख्यमंत्री) तय करता है, फिर पार्टी नेतृत्व फैसला करता है और वह फैसला सभी को स्वीकार्य होता है।"
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 8 February 2025 at 13:35 IST