अपडेटेड 2 September 2025 at 14:47 IST

Bihar: 'लालू बिना चालू ई बिहार न होई...', जब तेजस्वी ने गंगा किनारे ऋतिक रोशन के अंदाज में टीम के साथ गाने पर लगाए ठुमके, VIDEO

Bihar: पटना के मरीन ड्राइव पर तेजस्वी यादव 'लालू बिना चालू ई बिहार न होई...' गाने पर ऋतिक रोशन के अंदाज में टीम के साथ डांस करते नजर आए।

Follow :  
×

Share


बिहार के पटना का मरीन ड्राइव अक्सर चर्चा में बना रहता है। अबतक लोग इस बात से परेशान थे कि मरीन ड्राइव पर जिधर देखो उधर कोई ना कोई डांस करके रील बना रहा होता था। जनता तो जनता है, अब तो बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव भी मरीन ड्राइव पर रील बनाने के लिए पहुंच गए। दरअसल, बिहार में विधानसभा चुनाव होने जा रहै है। इसे लेकर प्रदेश में हलचल तेज है। वहीं राजद पार्टी के लिए चुनावी गाना लेकर आ रही है, जिसे आवाज भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल ने दी है।

मरीन ड्राइव से तेजस्वी यादव का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पटना के मरीन ड्राइव पर कुछ लड़कों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने जो वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, उसमें वह उन लड़कों के साथ डांस स्टेप करते नजर आ रहे हैं, युवाओं से बाद करते नजर आ रहे है।

मरीन ड्राइव पर साथ देने पहुंची पत्नी राजश्री

मरीन ड्राइव पर तेजस्वी के साथ-साथ उनकी पत्नी भी नजर आ रही हैं। वह भी वहां बैठे युवाओं के साथ बातचीत का आनंद ले रही हैं। कुछ लड़कियां भी हैं, जो तेजस्वी की पार्टी के लिए उन्हें गाना गाकर भी सुना रही है। वहीं लोग उनके लिए नारा भी लगा रहे हैं। तेजस्वी 'लालू बिना चालू ई बिहार न होई...' गाने पर डांस कर रहे हैं।

हम तो मोदी जी को नचाते हैं...: तेजस्वी यादव

मरीन ड्राइव पर बने तेजस्वी यादव के वीडियो में आपको सुनने को मिल सकता है कि राजद नेता युवाओं से कहते हैं कि हम तो मोदी जी को नचाते हैं। वहीं उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "गर्मी, बारिश और उमस के बीच कल 16 दिनों तक चली वोटर अधिकार यात्रा समाप्त हुई। रात्रि में सिंगापुर से आए भांजे ने कहा ड्राइव पर चले। रास्ते में सड़क पर कुछ युवा साथी कलाकार मिले। वो गाना गा रहे थे, रील्स बना रहे थे। आग्रह करने लगे तो हमने भी हाथ-पैर आजमाए।"

मरीन ड्राइव के इस पोस्ट पर RJD नेता ने आगे लिखा कि हम सब सहजता, सरलता और सुगमता के साथ युवाओं की अपेक्षाओं, आकांक्षाओं, सपनों और उम्मीदों संग कदमताल कर जाति-धर्म से ऊपर उठ नए बिहार के निर्माण का संकल्प लेकर सत्ता परिवर्तन करेंगे।

मरीन ड्राइव पर तेजस्वी के बयान पर मच सकता है बवाल

बीते दिन इंडी अलायंस के मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। चुनावी मौसम में इस तरह का करतूत कायराना है। यह ना केवल पीएम मोदी का अपमान है, बल्कि किसी देश शीर्ष नेतृत्व के पद की गरिमा का भी अपमान है। भाजपा समेत NDA के तमाम नेताओं ने इसको घोर आलोचना की। वहीं अब तेजस्वी यादव के इस बयान पर भी बवाल मचने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: सेमीकॉन 2025: PM मोदी ने टैरिफ को लेकर ट्रंप पर कसा तंज, बोले- आर्थिक स्वार्थ से प्रेरित चुनौतियों से लड़ने को भारत तैयार

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 2 September 2025 at 14:45 IST